ETV Bharat / state

एक दिन में फुल हुआ सालभर का कोटा, किसानों के चहरे पर लौटी रौनक - torrential rain in Balod News

बालोद में बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. इलाके में ग्रामीण और वनांचल के छोटे-छोटे नदी-नाले उफान पर हैं. कहा जा रहा है, जिले में एक ही दिन की बारिश ने पूरे साल का कोटा पूरा फुल कर दिया है.

बालोद में एक दिन में फुल हुआ सालभर का कोटा
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 3:40 PM IST

बालोदः सावन के साथ मानसून भी लगभग खत्म होने को था और जिले में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी थी, लेकिन बुधवार हुई अचानक बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. जिले में एक ही दिन की बारिश ने पूरे साल का कोटा पूरा फुल कर दिया है.

बालोद में बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश

बूंद-बूंद के लिए तरस रहे बालोद के ग्रामीण और वनांचल के छोटे-छोटे नदी नाले बुधवार की बारिश के बाद उफान पर है.

लगातार 5 घंटे हुई बारिश
एक दिन में लगातार 5 घंटे की बारिश से जिले की तमाम नदी नाले लबालब भर गया है. बारिश से खेतों में भी पानी लबालब है. इस बारिश के बाद किसान राहत की सांस ले रहे हैं.

आवागमन ठप
इस मानसून सत्र में बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. बुधवार दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे लगातार बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे इलाके में सबसे ज्यादा बारिश गुरुर विकासखंड में 850.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है. मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार को जिले में आवागमन ठप रहा. तेज बारिश के कारण लोग इस दौरान घरों में दुबके रहे.

बालोद में इस मानसून सत्र के दौरान 1 जून से 4 सितंबर तक कुल 682.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

  • बालोद तहसील में 835.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज
  • गुरुर तहसील में 850.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज
  • गुंडरदेही तहसील में 583.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज
  • डौंडी तहसील में 545 मिलीमीटर बारिश दर्ज

बालोदः सावन के साथ मानसून भी लगभग खत्म होने को था और जिले में बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी थी, लेकिन बुधवार हुई अचानक बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. जिले में एक ही दिन की बारिश ने पूरे साल का कोटा पूरा फुल कर दिया है.

बालोद में बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश

बूंद-बूंद के लिए तरस रहे बालोद के ग्रामीण और वनांचल के छोटे-छोटे नदी नाले बुधवार की बारिश के बाद उफान पर है.

लगातार 5 घंटे हुई बारिश
एक दिन में लगातार 5 घंटे की बारिश से जिले की तमाम नदी नाले लबालब भर गया है. बारिश से खेतों में भी पानी लबालब है. इस बारिश के बाद किसान राहत की सांस ले रहे हैं.

आवागमन ठप
इस मानसून सत्र में बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. बुधवार दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे लगातार बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे इलाके में सबसे ज्यादा बारिश गुरुर विकासखंड में 850.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है. मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार को जिले में आवागमन ठप रहा. तेज बारिश के कारण लोग इस दौरान घरों में दुबके रहे.

बालोद में इस मानसून सत्र के दौरान 1 जून से 4 सितंबर तक कुल 682.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

  • बालोद तहसील में 835.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज
  • गुरुर तहसील में 850.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज
  • गुंडरदेही तहसील में 583.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज
  • डौंडी तहसील में 545 मिलीमीटर बारिश दर्ज
Intro:बालोद

बालोद जिला जोकि पूरे मानसून सत्र में अल्प वर्षा की चपेट में रहा वहां बुधवार को बादल ऐसे बरसे कि लगभग 5 घंटे तक आवागमन ठप रहा लोग जहां थे वहीं रुके रहे और अब तालाब नदी नाले लबालब हो चले हैं साथ ही खेतों में भी पानी की धार चल रही है किसान खेती की ओर कूच कर चुके हैं वहीं जैसे अल्प वर्षा से धान को नुकसान था वहीं अब अतिवृष्टि से अपने खेतों से पानी निकालने किसान मशक्कत कर रहे हैं।



Body:वीओ - पूरे बालोद जिले में सबसे ज्यादा बारिश गुरुर विकासखंड में दर्ज की गई गुरु विकासखंड में अब तक 850.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जिसको लेकर किसानों में खुशी तो है वही नदी नाले भी अब उफान पर आ चुके हैं कल स्थिति यह थी कि लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था लोग जहां थे वहीं खड़े रहे।

वीओ - बुधवार दोपहर 1:00 बजे से मूसलाधार बारिश चोरी हुई जो कि शाम 5:00 5:30 बजे तक अनवरत बरसती रहे लोगों का आवागमन बंद रहा सड़के सूनी हो चुकी थी वही लोग यहां से वहां जाने भी घबरा रहे थे पानी एक धार से लगभग 5 घंटे तक बरसता रहा और सड़कें लबालब हो गई ड्रेनेज सिस्टम बेहाल हो गया।

वीओ - जिले में वर्तमान मानसून सत्र के दौरान 1 जून से 4 सितंबर तक कुल 682.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद तहसील में अब तक 835.5 मिलीमीटर गुरुर तहसील में 850.2 मिलीमीटर गुंडरदेही तहसील में 583.9 मिलीमीटर डौंडी तहसील में 545 मिलीमीटर और डौंडीलोहारा तहसील में 598.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है सबसे कम बारिश डौंडी तहसील में हुई है तो सबसे ज्यादा बारिश तहसील में हुई है।


Conclusion:पूरा सावन निकल गया मानसून का सत्र भी जाने वाला है ऐसे में बुधवार को हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक लाई है साथ ही अधिक वर्षा से किसान अपने खेतों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं वहीं ग्रामीण एवं वनांचल से लगातार खबरें आ रही की छोटी छोटी नदी नाले उफान पर हैं जिसको लेकर आवागमन भी बाधित हो रहा है।
Last Updated : Sep 5, 2019, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.