बालोद: कोरोना संक्रमण की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में पुलिस प्रशासन शहर में व्यवस्था बनाने के लिए मुस्तैद नजर आ रहा है. यातायात विभाग की ओर से भी लोगों को हेलमेट और मास्क सहित यातायात के प्रति जागरूक रहने की समझाइश दी जा रही है. साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. यातायात प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर शहर के बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
शहर का सदर बाजार काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. यहां पर भारी वाहनों के प्रवेश से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है. ऐसे में यातायात विभाग ने शहर में आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है. केवल छोटे डिलीवरी वाहन ही क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे. ताकि ग्राहकों और व्यापारियों को किसी तरह की दिक्कत न हो. यातायात विभाग ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में बैरिकेडिंग कर दी है. इसके साथ ही जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं वहां पर भी यातायात टीम की विशेष तैनाती की गई है.
अपराधों पर लगाम लगाने और भीड़भाड़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग
यातायात व्यवस्था में लगी पुलिस
कोविड 19 के बाद शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. इन सब के बीच यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यातायात प्रभारी आर सिन्हा ने बताया कि वे अभी चालानी कार्रवाई के साथ लोगों को नियमों और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसे लोग जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं उन्हें रोककर समझाइश भी दी जा रही है. भारी वाहनों का रूट डायवर्ट भी किया गया है. बाईपास के जरिए भारी वाहन शहर के बाहर से ही दूसरे जिलों में प्रवेश कर सकते हैं.