बालोद: बालोद के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. बालोद एसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने शुक्रवार शाम पुलिसकर्मियों के तबादले की लिस्ट जारी की. विभाग ने 149 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है. बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से ये फेरबदल किया गया है. 149 पुलिस कर्मियों में सात सहायक उप निरीक्षक भी शामिल हैं. इसके साथ ही 19 प्रधान आरक्षकों का भी तबादला किया गया है.
ढाई साल से कई पुलिसकर्मियों का नहीं हुआ था ट्रांसफर: बता दें कि जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, वह अपने थाना क्षेत्र में ढाई साल से अधिक समय से जमे हुए थे. इन्हें देखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर यह ट्रांसफर किया गया है. बालोद पुलिस रक्षित केंद्र से कई पुलिसकर्मियों का विभिन्न थानों में ट्रांसफर किया गया है. जबकि कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी किया गया है.
एक्शन मोड में पुलिस: बालोद एसपी जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में बालोद में पुलिस विभाग की ओर से हाईटेक ऑपरेशन चलाया गया है, जिसमें गांजा तस्करी में बड़ी कार्रवाई की गई. साथ ही अवैध शराब तस्करी को लेकर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके माध्यम से पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस कर्मियों का परफॉर्मेंस भी देखा गया है. कुल मिलाकार इस ट्रांसफर पोस्टिंग का मकसद चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक कसावट को करना है.