ETV Bharat / state

Demands Of Nevarikala Village Fulfilled: बालोद के नेवारीकला गांव की वर्षों पुरानी मांगें हुई पूरी, बनेगा पुल, चुनाव से पहले लोग हुए गदगद ! - बालोद के नेवारीकला गांव

Demands Of Nevarikala Village Fulfilled: बालोद के नेवारीकला गांव की बरसों पुरानी मांगें पूरी हो गई है. विधायक संगीता सिन्हा ने रविवार को ग्रामीणों को विकास की सौगात दी. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

Demands Of Nevarikala Village Fulfilled
नेवारीकला गांव की बरसों पुरानी मांगें हुई पूरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2023, 8:45 PM IST

बालोद: संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के नेवारीकला गांव के लोगों की रविवार को वर्षों पुरानी मांगें पूरी हुई है. इस गांव के ग्रामीण पिछले 15 सालों से तांदुला नदी में हाई लेवल पुल बनाने की मांग कर रहे थे.साथ ही हाई स्कूल के डेवलपमेंट की भी मांग ग्रामीणों की ओर से की जा रही है. रविवार को ये सारी मांगे ग्रामीणों की तब पूरी हुई जब क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा नेवारीकला गांव पहुंची. विधायक ने ग्रामीणों को कई सौगातें दी. इस दौरान ग्रामिणों ने बाजे-गाजे के साथ विधायक का स्वागत किया.

हर घर विकास और हर घर शिक्षा का लक्ष्य: अब बालोद के नेवारीकला गांव की नदी पर 4 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि, "जब से ग्रामीणों ने पुल बनाने की मांग की थी, तब से ही हम इसे पूरा करने के प्रयास में जुटे हुए थे. क्योंकि बजट बहुत बड़ा है. इसलिए थोड़ी देरी हुई. हालांकि गांव में खुशियां जरूर पहुंची. हमारा पूरा ध्यान शिक्षा पर है. खास तौर पर बच्चियों की शिक्षा पर. अब हमारे गांव की बच्चियां अपने ही गांव में अच्छी शिक्षा ले पाएंगी. हमारा लक्ष्य है कि हर घर विकास पहुंचे और हर बच्चों तक शिक्षा पहुंचे."

Balod Police Action Against Goons: चुनाव के पहले एक्शन में बालोद पुलिस, गुंडे बदमाशों पर हो रही ये कार्रवाई
Demand For Independent Village : बालोद में स्वतंत्र पंचायत की मांग, मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: बालोद में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव अधिकारी ने दी जानकारी

पारंपरिक संगीत में झूमे लोग: विधायक के गांव पहुंचने पर गांव की महिलाएं पारंपरिक संगीत पर झूमती नजर आईं. विधायक को सड़क से लेकर आयोजन स्थल तक पारंपरिक नृत्य के माध्यम से ले जाया गया.

विधायक का रोका गया रास्ता: बताया जा रहा है कि विधायक संगीता सिन्हा, जब गांव में विकास कार्यों की सौगात देने पहुंची थीं, उस दौरान कुछ लोग गांव के मुख्य द्वार पर लकड़ी लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तब उन्होंने बंद रास्ता खुलवाया और उपद्रवियों की जमकर क्लास लगाई.

बालोद: संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के नेवारीकला गांव के लोगों की रविवार को वर्षों पुरानी मांगें पूरी हुई है. इस गांव के ग्रामीण पिछले 15 सालों से तांदुला नदी में हाई लेवल पुल बनाने की मांग कर रहे थे.साथ ही हाई स्कूल के डेवलपमेंट की भी मांग ग्रामीणों की ओर से की जा रही है. रविवार को ये सारी मांगे ग्रामीणों की तब पूरी हुई जब क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा नेवारीकला गांव पहुंची. विधायक ने ग्रामीणों को कई सौगातें दी. इस दौरान ग्रामिणों ने बाजे-गाजे के साथ विधायक का स्वागत किया.

हर घर विकास और हर घर शिक्षा का लक्ष्य: अब बालोद के नेवारीकला गांव की नदी पर 4 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि, "जब से ग्रामीणों ने पुल बनाने की मांग की थी, तब से ही हम इसे पूरा करने के प्रयास में जुटे हुए थे. क्योंकि बजट बहुत बड़ा है. इसलिए थोड़ी देरी हुई. हालांकि गांव में खुशियां जरूर पहुंची. हमारा पूरा ध्यान शिक्षा पर है. खास तौर पर बच्चियों की शिक्षा पर. अब हमारे गांव की बच्चियां अपने ही गांव में अच्छी शिक्षा ले पाएंगी. हमारा लक्ष्य है कि हर घर विकास पहुंचे और हर बच्चों तक शिक्षा पहुंचे."

Balod Police Action Against Goons: चुनाव के पहले एक्शन में बालोद पुलिस, गुंडे बदमाशों पर हो रही ये कार्रवाई
Demand For Independent Village : बालोद में स्वतंत्र पंचायत की मांग, मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: बालोद में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव अधिकारी ने दी जानकारी

पारंपरिक संगीत में झूमे लोग: विधायक के गांव पहुंचने पर गांव की महिलाएं पारंपरिक संगीत पर झूमती नजर आईं. विधायक को सड़क से लेकर आयोजन स्थल तक पारंपरिक नृत्य के माध्यम से ले जाया गया.

विधायक का रोका गया रास्ता: बताया जा रहा है कि विधायक संगीता सिन्हा, जब गांव में विकास कार्यों की सौगात देने पहुंची थीं, उस दौरान कुछ लोग गांव के मुख्य द्वार पर लकड़ी लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तब उन्होंने बंद रास्ता खुलवाया और उपद्रवियों की जमकर क्लास लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.