ETV Bharat / state

गुंडागर्दी करने के लिए बनाया बजरंग दल: अनिला भेड़िया - Anila Bhediya

Anila Bhediya in Balod बालोद पहुंची मंत्री अनिला भेड़िया ने बजरंगदल के सदस्यों को सीख दी है. उन्होंने कहा कि वे गुंडागर्दी छोड़कर अपने नाम के अनुरूप लोगों की सेवा करें, नहीं तो सिर्फ कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे देश में बजरंगदल को बैन करने की आवाज उठेगी. Bajrang Dal ban

Bajrang Dal ban
अनिला भेड़िया
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:54 AM IST

अनिला भेड़िया

बालोद: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजरंगदल बैन करने के बयान पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हैं. बजरंगदल ने भूपेश बघेल को बजरंगदल बैन करने को लेकर चुनौती दे दी है. इसी बीच बालोद पहुंची प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने भी बजरंगदल विवाद पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि "भगवान का नाम रख लेने से कुछ नहीं होता मानव सेवा का काम करेंगे तब मानेंगे."

गुंडागर्दी करने के लिए बनाया बजरंग दल: अनिला भेड़िया निषाद समाज के वार्षिक अधिवेश ने शामिल होने बालोद पहुंची थी. यहां 5100 लोगों ने गोबर के बने दिए से भगवान राम की आरती की. भगवान राम निषाद समाज के आराध्य देव हैं. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिला भेड़िया ने साफ शब्दों में कहा कि गुंडागर्दी करने के लिए बजरंग दल बनाया गया है. बजरंगदल के इस रवैये के कारण छत्तीसगढ़ क्या पूरे भारत में बजरंग दल को बैन किया जाएगा, इनका विरोध होगा, क्योंकि बजरंगदल गुंडागर्दी करने का एक माध्यम बन गया है.

भूपेश बघेल सौ जन्म लेकर भी राम राज्य नहीं समझ सकते: नितिन नबीन

गुंडागर्दी छोड़ मानव सेवा करे बजरंगदल: बजरंगबली पर सबकी आस्था है, बजरंग बली का विरोध नहीं है ये गुंडागर्दी करने वालों का विरोध है. गुंडागर्दी खत्म करने के लिए कांग्रेस ने बजरंगदल पर बैन लगाने की बात कही है. भेड़िया ने कहा कि मानव सेवा करना चाहिए, मानव हित में काम करना चाहिए तभी इसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा.

अनिला भेड़िया

बालोद: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजरंगदल बैन करने के बयान पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हैं. बजरंगदल ने भूपेश बघेल को बजरंगदल बैन करने को लेकर चुनौती दे दी है. इसी बीच बालोद पहुंची प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने भी बजरंगदल विवाद पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि "भगवान का नाम रख लेने से कुछ नहीं होता मानव सेवा का काम करेंगे तब मानेंगे."

गुंडागर्दी करने के लिए बनाया बजरंग दल: अनिला भेड़िया निषाद समाज के वार्षिक अधिवेश ने शामिल होने बालोद पहुंची थी. यहां 5100 लोगों ने गोबर के बने दिए से भगवान राम की आरती की. भगवान राम निषाद समाज के आराध्य देव हैं. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिला भेड़िया ने साफ शब्दों में कहा कि गुंडागर्दी करने के लिए बजरंग दल बनाया गया है. बजरंगदल के इस रवैये के कारण छत्तीसगढ़ क्या पूरे भारत में बजरंग दल को बैन किया जाएगा, इनका विरोध होगा, क्योंकि बजरंगदल गुंडागर्दी करने का एक माध्यम बन गया है.

भूपेश बघेल सौ जन्म लेकर भी राम राज्य नहीं समझ सकते: नितिन नबीन

गुंडागर्दी छोड़ मानव सेवा करे बजरंगदल: बजरंगबली पर सबकी आस्था है, बजरंग बली का विरोध नहीं है ये गुंडागर्दी करने वालों का विरोध है. गुंडागर्दी खत्म करने के लिए कांग्रेस ने बजरंगदल पर बैन लगाने की बात कही है. भेड़िया ने कहा कि मानव सेवा करना चाहिए, मानव हित में काम करना चाहिए तभी इसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.