ETV Bharat / state

बालोदः जिले में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

जिले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस वार्ता कर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक योजना के तहत कार्ड बनाए जाएंगे, जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए.

ayushman-cards-will-be-made-in-the-district
जिले में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 12:00 PM IST

बलौदाबाजारः जिले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस वार्ता कर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी को बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक योजना के तहत कार्ड बनाए जाएंगे, जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए.

सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि 1 मार्च से आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है. जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड से बीपीएल और प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारकों को 5 लाख रुपये और सामान्य परिवार को 50 हजार तक कि निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है. रजिस्टर्ड शासकीय व निजी अस्पतालों में यह सुविधा दी जाती है.

चॉइस सेंटरों से बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

डॉ सोनवानी ने बताया कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए "आपके द्वार आयुष्मान" अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें जिले के सभी चॉइस सेंटरों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. डॉ सोनवानी ने सभी से इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की. यह कार्ड पूरी तरह निःशुल्क बनाया जाएगा. अगर किसी ने कार्ड बनाने के लिए पैसा मांगा या फिर इलाज करने से मना किया, तो टोल फ्री नम्बर 104 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

बलौदाबाजारः जिले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस वार्ता कर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी को बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक योजना के तहत कार्ड बनाए जाएंगे, जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए.

सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि 1 मार्च से आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है. जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड से बीपीएल और प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारकों को 5 लाख रुपये और सामान्य परिवार को 50 हजार तक कि निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है. रजिस्टर्ड शासकीय व निजी अस्पतालों में यह सुविधा दी जाती है.

चॉइस सेंटरों से बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

डॉ सोनवानी ने बताया कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए "आपके द्वार आयुष्मान" अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें जिले के सभी चॉइस सेंटरों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. डॉ सोनवानी ने सभी से इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की. यह कार्ड पूरी तरह निःशुल्क बनाया जाएगा. अगर किसी ने कार्ड बनाने के लिए पैसा मांगा या फिर इलाज करने से मना किया, तो टोल फ्री नम्बर 104 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Last Updated : Mar 4, 2021, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.