बालोदः हिंदू सेना ने शुक्रावार को रेलवे महाप्रबंधक से युवतियों के लिए नौकरी की मांग की है. ये वो युवतियां है जो समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही है. बावजूद इसके ये आर्थिक कमजोरी से जूझ रही है. हिंदू सेना ने रेलवे महाप्रबंधक से मिलकर इन दोनों युवतियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही और इन्हें सम्मान स्वरूप नौकरी भी देने की मांग की है.
रेलवे कर्मचारी की लड़की प्रदेश का नाम कर चुकी है रौशन
दल्ली राजहरा के रेलवे कर्मचारी डीके सिंह की पुत्री अंजना सिंह जो इंटरनेशनल स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है. एशिया के स्ट्रांग वूमेन का खिताब भी जीत चुकी है. विदेशों में नाम कर चुकी अंजना आज अपने ही क्षेत्र में नाम तलाशने को मजबूर है. नौकरी तलाश रही अंजना के लिए हिंद सेना के कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने संगठन की ओर से नोकरी की मांग की है.
पहचान की मोहताज नहीं नीलिमा
नीलिमा श्याम आदिवासी वनांचल क्षेत्र के ग्राम गुजरा की निवासी है. ये भी किसी पहचान का मोहताज नहीं है. बीते चार वर्षों से नीलिमा शांतिप्रिय ढंग से बच्चों को पढ़ा रही है. जानकारी मिलते ही लोग नीलिमा की तारीफ करने लगे और जिले में भी नीलिमा को पहचान मिलने लगा है. नीलिमा अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बेहतर कर पाए इसके लिए उसे भी नौकरी की आवश्यकता है. इन दोनों बालिकाओं को रेलवे अपने विभाग में नौकरी देकर इनका जीवन संवार सकते हैं.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में प्रचलित जनजातीय विवाह पद्धतियां
होनहार बेटियों को मिले रोजगार
समाज सेवी संगठन हिंदू सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि इन दोनों होनहार बेटियों को आज रोजगार की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने रेलवे महाप्रबंधक से बातकर नौकरी देनी की मांग की है. अब आगे का फैसला रेलवे के हाथों में है.