बालोद: नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री बालोद पहुंचे. जहां मंत्री ने पदभार ग्रहण के पहले ही दिन दो करोड़ चार लाख के विकास कार्य की भूमिपूजन कर नगरवासियों को सौगात दी. पदभार ग्रहण कार्यक्रम में जिले के प्रभारी और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत सिंह भगत, प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक सहित कई लोग मौजूद रहे.
बता दें, बालोद नगर पालिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब एक ही व्यक्ति दो बार नगर पालिका बालोद में अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया हो. इससे पहले कोई भी व्यक्ति नगर पालिका में दूसरी बार अध्यक्ष नहीं बन पाए हैं. पदभार ग्रहण करने वाले नव निर्वाचित अध्यक्ष विकास चोपड़ा पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष रहे हैं. वहीं कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि 'पिछले कार्यकाल में हमारी सरकार नहीं थी, समस्याएं थी. कुछ शिकायत रही होंगी, लेकिन इस नए वाले अध्यक्ष में आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी'.
जनता के सुझावों को ध्यान में रखा जाएगा
वहीं पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'क्षेत्र के जनता, विधायक और मंत्रियों के सुझावों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाएगा.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'जिले में कृषि महाविद्यालय की पुरानी मांग है. इस मांग को मुख्यमंत्री को बताया जाएगा.'