ETV Bharat / state

बालोद में काउंटिंग से पहले बागियों पर एक्शन, जानिए कौन सा दल है आगे ?

Action Against Rebels In Balod छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को मतगणना की तारीख रखी गई है.जिसके बाद प्रदेश में किसका शासन होगा इस बात का फैसला होगा.लेकिन उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के अंदर बागियों पर लगातार कार्रवाई जारी है.बालोद जिले में भी दोनों ही दलों के बागियों पर कार्रवाई हो रही है. Balod Election News

Action against rebels
काउंटिंग से पहले बागियों पर एक्शन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 9:21 PM IST

बालोद : बालोद जिले में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने का बाद से ही दोनों पार्टियां अपने बागियों पर कड़े तेवर दिखा रही हैं. सबसे ज्यादा संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से बागी देखने को मिले. जिस पर कांग्रेस ने लगातार कार्रवाई की है. कांग्रेस पार्टी की यदि बात करें तो अब तक लगभग 17 लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. कांग्रेस से निर्दलीय होकर चुनाव लड़ने वाली मीना साहू के समर्थन में कांग्रेस पार्टी विरोधी काम करने पर कांग्रेस ने पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू को पार्टी से निकाला है.

बीजेपी में मामले में रखा धैर्य : इस मामले में बीजेपी संगठन पूरे मामले पर शांति बनाए हुए है. लेकिन कुछ नेता और उनके साथ काम करने वाले कार्यकर्ता खुद ही सोशल मीडिया पर अपने कार्यकर्ताओं को आइना दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सहारे बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी काम करने वालों के नाम उजागर कर रहे हैं.कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि किसी ने काम नहीं किया तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.बीजेपी में इन दिनों सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए पार्टी के लिए काम नहीं करने वालों को हटाया जा रहा है. जिसमें साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखाया गया. वरिष्ठ बीजेपी नेता दुर्जन साहू को भी निकाल दिया गया है.जिसके बाद अब बीजेपी के अंदर शीत युद्ध जारी है.


किन नेताओं पर हुई कार्रवाई ? : बालोद जिले की बात करें तो सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक खेदू राम साहू को पार्टी से निष्कासित किया. वहीं जनपद पंचायत गुरुर के पूर्व सदस्य मिथलेश साहू के ऊपर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. इसके बाद से कोई कार्रवाई तो नहीं हुई. लेकिन आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर पूर्व विधायकों के भाई की तस्वीरें डाले हैं.जिन पर ये आरोप लगाए गए हैं कि बीजेपी में रहकर निर्दलीय प्रत्याशी के लिए काम किया गया है.

पूर्व विधायक के भाई का भी जिक्र : वहीं पूर्व विधायक प्रीतम साहू के जिस भाई का जिक्र किया गया है वो राजनीति से दूर रहते हैं. इसके अलावा कई उदाहरण सामने आए. जहां एक एल्डरमैन कांग्रेसी के बीजेपी वाले भाई, तो फिर अल्पसंख्यक विभाग के बड़े नेता और उनके कांग्रेसी भाई जैसे उपनामों से माहौल बनाया जा रहा है. वहीं कुछ बीजेपी मंडल अध्यक्षों के परिवारजनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग हिदायत भी बीजेपी को दे रहे हैं.ताकि आने वाले समय में पार्टी विरोधी कामों पर लगाम लग सके.

बालोद में वोटर्स ने तोड़ा पिछली बार का रिकॉर्ड,संगवारी और आदर्श पोलिंग बूथ में उमड़ी भीड़
बालोद में आयरन ओर से लदा ट्रक धू धू कर जला, जानिए क्या हुआ ड्राइवर का हाल ?
संजारी बालोद में किस पार्टी है पलड़ा भारी,एक क्लिक पर जानिए जवाब ?

बालोद : बालोद जिले में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने का बाद से ही दोनों पार्टियां अपने बागियों पर कड़े तेवर दिखा रही हैं. सबसे ज्यादा संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से बागी देखने को मिले. जिस पर कांग्रेस ने लगातार कार्रवाई की है. कांग्रेस पार्टी की यदि बात करें तो अब तक लगभग 17 लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. कांग्रेस से निर्दलीय होकर चुनाव लड़ने वाली मीना साहू के समर्थन में कांग्रेस पार्टी विरोधी काम करने पर कांग्रेस ने पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू को पार्टी से निकाला है.

बीजेपी में मामले में रखा धैर्य : इस मामले में बीजेपी संगठन पूरे मामले पर शांति बनाए हुए है. लेकिन कुछ नेता और उनके साथ काम करने वाले कार्यकर्ता खुद ही सोशल मीडिया पर अपने कार्यकर्ताओं को आइना दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सहारे बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी काम करने वालों के नाम उजागर कर रहे हैं.कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि किसी ने काम नहीं किया तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.बीजेपी में इन दिनों सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए पार्टी के लिए काम नहीं करने वालों को हटाया जा रहा है. जिसमें साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखाया गया. वरिष्ठ बीजेपी नेता दुर्जन साहू को भी निकाल दिया गया है.जिसके बाद अब बीजेपी के अंदर शीत युद्ध जारी है.


किन नेताओं पर हुई कार्रवाई ? : बालोद जिले की बात करें तो सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक खेदू राम साहू को पार्टी से निष्कासित किया. वहीं जनपद पंचायत गुरुर के पूर्व सदस्य मिथलेश साहू के ऊपर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. इसके बाद से कोई कार्रवाई तो नहीं हुई. लेकिन आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर पूर्व विधायकों के भाई की तस्वीरें डाले हैं.जिन पर ये आरोप लगाए गए हैं कि बीजेपी में रहकर निर्दलीय प्रत्याशी के लिए काम किया गया है.

पूर्व विधायक के भाई का भी जिक्र : वहीं पूर्व विधायक प्रीतम साहू के जिस भाई का जिक्र किया गया है वो राजनीति से दूर रहते हैं. इसके अलावा कई उदाहरण सामने आए. जहां एक एल्डरमैन कांग्रेसी के बीजेपी वाले भाई, तो फिर अल्पसंख्यक विभाग के बड़े नेता और उनके कांग्रेसी भाई जैसे उपनामों से माहौल बनाया जा रहा है. वहीं कुछ बीजेपी मंडल अध्यक्षों के परिवारजनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग हिदायत भी बीजेपी को दे रहे हैं.ताकि आने वाले समय में पार्टी विरोधी कामों पर लगाम लग सके.

बालोद में वोटर्स ने तोड़ा पिछली बार का रिकॉर्ड,संगवारी और आदर्श पोलिंग बूथ में उमड़ी भीड़
बालोद में आयरन ओर से लदा ट्रक धू धू कर जला, जानिए क्या हुआ ड्राइवर का हाल ?
संजारी बालोद में किस पार्टी है पलड़ा भारी,एक क्लिक पर जानिए जवाब ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.