बालोद : एक दिसंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होगी. धान खरीदी से पहले यहां के बड़े व्यापारी किसानों से धान खरीद रहे हैं. जिला प्रशासन ने अवैध धान खरीदी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. बुधवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 2140 बोरा धान जब्त किया गया और गुरुवार को सुबह जमारूवा से 58 बोरा धान जब्त किया गया है. अपर कलेक्टर एके वाजपेई ने बताया कि 'जिले के सभी तहसील मुख्यालयों और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अवैध धान खरीदी पर कार्रवाई करें'.
मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई
उन्होंने कहा कि 'किसानों को बताया जाए कि उनका बेचा हुआ धान, धान खरीदी के समय खपाने का प्रयास किया जाएगा. आरोपियों पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन की सक्रियता से धान व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है'.
पढ़ें :बालोदः हर जिला प्रशासन करे ऐसी पहल तो सुधर सकती है छग की शिक्षा व्यवस्था
856 क्विंटल धान जब्त
बता दें कि अब तक जिले में 856 क्विंटल धान जब्त किया जा चुका है. अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार लगातार अवैध धान खरीदी पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे हैं.