ETV Bharat / state

बालोद: दुकान में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 8:57 PM IST

बालोद के परमेश्वरी मोटर्स में हो रही चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दुकान में ही काम करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

5 accused of stealing in the shop arrested in balod
दुकान में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

बालोद: शहर के परमेश्वरी मोटर्स में हो रही चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. पूरे मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी इसी दुकान में नौकरी करते थे. चोरों ने बीते एक साल में कुल 3 लाख रुपयों की चोरी की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 20 हजार 552 रुपए का सामान बरामद किया है.

दुकानदार ने कराई थी शिकायत

परमेश्वरी मोटर्स के संचालक नरेन्द्र देवागंन ने थाने में शिकायत की थी कि उनके दुकान में लागातार चोरी हो रही है. उन्होंने रिपोर्ट में अपने ही नौकरों के खिलाफ संदेह व्यक्त किया था. इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने दुकान में काम करने वाले संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ शुरू की. सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि शाम के समय दुकान में कोई नही रहता था, तो वे रोशनदान से सामान बाहर फेंक देते थे. इसके बाद उन सामानों को बेचकर मुनाफा कमाते थे.

कवर्धा: बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई, 4 लाख की वसूली

आरोपियों को भेजा गया जेल

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक जी.एस.ठाकुर, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक भोपसिंह साहू, आरक्षक योगेश सिन्हा, आरक्षक पुरूषोत्तम यादव, आरक्षक मनोज कुमार चन्द्रा और आरक्षक चुरेन्द्र कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

बालोद: शहर के परमेश्वरी मोटर्स में हो रही चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. पूरे मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी इसी दुकान में नौकरी करते थे. चोरों ने बीते एक साल में कुल 3 लाख रुपयों की चोरी की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 20 हजार 552 रुपए का सामान बरामद किया है.

दुकानदार ने कराई थी शिकायत

परमेश्वरी मोटर्स के संचालक नरेन्द्र देवागंन ने थाने में शिकायत की थी कि उनके दुकान में लागातार चोरी हो रही है. उन्होंने रिपोर्ट में अपने ही नौकरों के खिलाफ संदेह व्यक्त किया था. इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने दुकान में काम करने वाले संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ शुरू की. सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि शाम के समय दुकान में कोई नही रहता था, तो वे रोशनदान से सामान बाहर फेंक देते थे. इसके बाद उन सामानों को बेचकर मुनाफा कमाते थे.

कवर्धा: बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई, 4 लाख की वसूली

आरोपियों को भेजा गया जेल

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक जी.एस.ठाकुर, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक भोपसिंह साहू, आरक्षक योगेश सिन्हा, आरक्षक पुरूषोत्तम यादव, आरक्षक मनोज कुमार चन्द्रा और आरक्षक चुरेन्द्र कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.