ETV Bharat / state

10वीं-12वीं के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती, होगा आंतरिक मूल्यांकन - Information about the guidelines of the Board of Secondary Education

कोरोना के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम और मूल्यांकन संबंधी विशेष व्यवस्था की गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नई व्यवस्था लागू करते हुए 40 फीसदी तक सिलेबस में कटौती कर दी है. यह व्यवस्था सितंबर से लागू कर दी गई है.

40 Percent reduction in 10th and 12th standard syllabus in chhattisgarh
10वीं-12वीं के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:21 PM IST

बालोद: कोरोना संकट को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम और मूल्यांकन संबंधी विशेष व्यवस्था की गई है. बालोद जिले में इसकी व्यवस्था करने में शिक्षा विभाग जुट गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नई व्यवस्था लागू करते हुए 10वीं-12वीं के सिलेबस में 30 से 40 प्रतिशत तक कटौती कर दी है. इस व्यवस्था से हर विद्यार्थी की पढ़ाई का मूल्यांकन हो सकेगा और कमजोर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यह व्यवस्था सितंबर से लागू की गई है.

10वीं-12वीं के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती

जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर ने बताया कि सभी प्राचार्यों को नई व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया गया है. जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की गाइडलाइन के हिसाब से अध्ययन शुरू करा दिया गया है. कोरोना के कारण सितंबर से कक्षाएं लगनी शुरू हुई हैं. जाहिर सी बात है काफी देर हो चुकी है. शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अब छात्र-छात्राओं को भी काफी ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन भी शिक्षा विभाग के माध्यम से ही किया जा रहा है. उसकी एंट्री भी की जाएगी और इस एंट्री के अध्ययन के आधार पर रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. जिसकी वजह से आंतरिक मूल्यांकन छात्र-छात्राओं के लिए बहुत अनिवार्य हो सकता है. इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है.

ऑनलाइन संचालित होगी कक्षाएं

आने वाले वक्त में कक्षाओं को भी ऑनलाइन संचालित किए जाने का निर्णय किया गया है. स्कूलों को 10वीं-12वीं के लिए क्लास टीचर नियुक्त करना होगा. क्लास टीचर के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. इस ग्रुप में क्लास के सभी बच्चों को जोड़ा जाएगा. क्लास टीचर को विद्यार्थियों से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार संपर्क में रहना होगा. क्लास टीचर अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप के सभी विद्यार्थियों को विषय से संबंधित कठिन अवधारणाएं विद्यार्थियों को प्रेषित करेंगे और उनकी कठिनाइयों को दूर करेंगे.

असाइनमेंट के मार्क्स के आधार पर जारी होगा अगले साल का रिजल्ट

स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होगी, जिसके लिए मंडल के यूट्यब चैनल पर वीडियो अपलोड किया जाएगा. साथ ही सभी स्कूल टीचर से व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्चों का असाइनमेंट पूरा कराने को कहा गया है. हर महीने की 15 तारीख तक बच्चे घर पर असाइनमेंट पूरा कर स्कूल में कॉपी जमा कराएंगे. इन्हीं असाइनमेंट के मार्क्स के आधार पर अगले साल रिजल्ट जारी होगा.

पढ़ें: 10वीं-12वीं के सिलेबस में 40 फीसदी कटौती, असाइनमेंट से होगा वार्षिक मूल्यांकन

हर महीने पाठ्यक्रम के लिए मंडल की ओर से विषय वार असाइनमेंट तैयार किया जाएगा. उसे शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और असाइनमेंट पीडीएफ के रूप में सभी स्कूलों को भेजा जाएगा. स्कूलों के प्राचार्य क्लास टीचर के माध्यम से असाइनमेंट सभी विद्यार्थियों को अपने अपने व्हाट्सएप ग्रुप और sms के माध्यम से भेजेंगे.

असाइनमेंट से होगा वार्षिक मूल्यांकन

विद्यार्थियों को घर पर ही असाइनमेंट उत्तर पुस्तिका में हल करके महीने की 15 तारीख को स्कूल में जमा करना होगा. विद्यार्थियों के जमा किए के असाइनमेंट पर संबंधित स्कूल शिक्षक कार्यालय में जमा किए गए असाइनमेंट का मूल्यांकन करेंगे. उसी के आधार पर वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा.

बालोद: कोरोना संकट को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम और मूल्यांकन संबंधी विशेष व्यवस्था की गई है. बालोद जिले में इसकी व्यवस्था करने में शिक्षा विभाग जुट गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नई व्यवस्था लागू करते हुए 10वीं-12वीं के सिलेबस में 30 से 40 प्रतिशत तक कटौती कर दी है. इस व्यवस्था से हर विद्यार्थी की पढ़ाई का मूल्यांकन हो सकेगा और कमजोर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यह व्यवस्था सितंबर से लागू की गई है.

10वीं-12वीं के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती

जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर ने बताया कि सभी प्राचार्यों को नई व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया गया है. जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की गाइडलाइन के हिसाब से अध्ययन शुरू करा दिया गया है. कोरोना के कारण सितंबर से कक्षाएं लगनी शुरू हुई हैं. जाहिर सी बात है काफी देर हो चुकी है. शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अब छात्र-छात्राओं को भी काफी ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन भी शिक्षा विभाग के माध्यम से ही किया जा रहा है. उसकी एंट्री भी की जाएगी और इस एंट्री के अध्ययन के आधार पर रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. जिसकी वजह से आंतरिक मूल्यांकन छात्र-छात्राओं के लिए बहुत अनिवार्य हो सकता है. इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है.

ऑनलाइन संचालित होगी कक्षाएं

आने वाले वक्त में कक्षाओं को भी ऑनलाइन संचालित किए जाने का निर्णय किया गया है. स्कूलों को 10वीं-12वीं के लिए क्लास टीचर नियुक्त करना होगा. क्लास टीचर के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. इस ग्रुप में क्लास के सभी बच्चों को जोड़ा जाएगा. क्लास टीचर को विद्यार्थियों से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार संपर्क में रहना होगा. क्लास टीचर अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप के सभी विद्यार्थियों को विषय से संबंधित कठिन अवधारणाएं विद्यार्थियों को प्रेषित करेंगे और उनकी कठिनाइयों को दूर करेंगे.

असाइनमेंट के मार्क्स के आधार पर जारी होगा अगले साल का रिजल्ट

स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होगी, जिसके लिए मंडल के यूट्यब चैनल पर वीडियो अपलोड किया जाएगा. साथ ही सभी स्कूल टीचर से व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्चों का असाइनमेंट पूरा कराने को कहा गया है. हर महीने की 15 तारीख तक बच्चे घर पर असाइनमेंट पूरा कर स्कूल में कॉपी जमा कराएंगे. इन्हीं असाइनमेंट के मार्क्स के आधार पर अगले साल रिजल्ट जारी होगा.

पढ़ें: 10वीं-12वीं के सिलेबस में 40 फीसदी कटौती, असाइनमेंट से होगा वार्षिक मूल्यांकन

हर महीने पाठ्यक्रम के लिए मंडल की ओर से विषय वार असाइनमेंट तैयार किया जाएगा. उसे शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और असाइनमेंट पीडीएफ के रूप में सभी स्कूलों को भेजा जाएगा. स्कूलों के प्राचार्य क्लास टीचर के माध्यम से असाइनमेंट सभी विद्यार्थियों को अपने अपने व्हाट्सएप ग्रुप और sms के माध्यम से भेजेंगे.

असाइनमेंट से होगा वार्षिक मूल्यांकन

विद्यार्थियों को घर पर ही असाइनमेंट उत्तर पुस्तिका में हल करके महीने की 15 तारीख को स्कूल में जमा करना होगा. विद्यार्थियों के जमा किए के असाइनमेंट पर संबंधित स्कूल शिक्षक कार्यालय में जमा किए गए असाइनमेंट का मूल्यांकन करेंगे. उसी के आधार पर वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.