ETV Bharat / state

बालोद : रफ्तार ने छीन ली तीन लोगों की जिंदगी - गुंण्डरदेही थाना क्षेत्र

जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई.

road accidents
सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:26 PM IST


बालोद : जिले में सोमवार का दिन हादसों से भरा रहा. 3 अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया.

सड़क हादसा

पढ़ें : रायपुर: जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़े, एक बंदी गंभीर घायल

  • पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र में राजनांदगांव मुख्य मार्ग में कार की सामने से आ रहे तेज रफ्तार मेटाडोर से टक्कर हो गई, हादसे में कार के ड्राइवर प्रेमप्रकाश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई.
  • दूसरी घटना गुरूर थाना क्षेत्र के सियनमरा-अरमरीकला मार्ग की है, जहां बाइक सवार दो युवक धान भरे ट्रैक्टर से टकरा गए, जिसमें 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
  • तीसरी घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है, जहां बालोद-गुंडरदेही मुख्य मार्ग पर ईरागुड़ा के पास एक यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.


बालोद : जिले में सोमवार का दिन हादसों से भरा रहा. 3 अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया.

सड़क हादसा

पढ़ें : रायपुर: जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़े, एक बंदी गंभीर घायल

  • पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र में राजनांदगांव मुख्य मार्ग में कार की सामने से आ रहे तेज रफ्तार मेटाडोर से टक्कर हो गई, हादसे में कार के ड्राइवर प्रेमप्रकाश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई.
  • दूसरी घटना गुरूर थाना क्षेत्र के सियनमरा-अरमरीकला मार्ग की है, जहां बाइक सवार दो युवक धान भरे ट्रैक्टर से टकरा गए, जिसमें 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
  • तीसरी घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है, जहां बालोद-गुंडरदेही मुख्य मार्ग पर ईरागुड़ा के पास एक यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.
Intro:एंकर

बालोद जिले मे सोमवार का दिन हादसों भरा रहा तीन अलग अलग जगह हुई सड़क हादसे मे कुल 3 लोगो की मौत हो गई वही पाॅच लोग धायल हो गये एक दुर्धटना देवरी थाना क्षेत्र मे दूसरा दुर्धटना गुरूर थाना क्षेत्र मे और तीसरी दुर्धटना गुंण्डरदेही थाना क्षेत्र मे हुई है बता दे गुरूर थाना क्षेत्र मे हुई दुर्धटना व बच्चे की मौत के बाद आक्रोषित ग्रामीणो ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया।
Body:पहली धटना देवरी थाना क्षेत्र के देवरी राजनाॅदगाॅव मुख्य मार्ग मे इनोवा सीजी 08वाय 4561और माल वाहक माजदा वाहन सीजी 24 ई 4405 के आमने सामने टक्कर हो जाने से इनोवा मे सवार एक की मौत हो गई वही माजदा वाहन मे सवार चालक परिचालक व एक मजदूर धायल हो गये बताया कि इस धटना मे मृतक राजनाॅदगाॅव निवासी प्रेमप्रकाश अग्रवाल है जो कि इनोवा चला रहा था और लोहारा की ओर आ रहा था बताया गया कि प्रेमप्रकाष अग्रवाल आर.एस.एस से जुड़े व राजनाॅदगाॅव के प्रतिष्ठित व्यक्ति मे से है.....साथ हि सिंधल कन्ट्रक्षन के प्रोपाईटर है जो कि जिले के मालीधोरी मे निर्माणाधीन नवोदय विद्यालय की साठड देखने आ रहे थे पुलिस ने धटना के बाद मर्ग कायम कर षव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया।
दूसरी धटना गुरूर थाना क्षेत्र के सियनमरा अरमरीकला मार्ग मे हुआ जहाॅ मोटरसायकल मे सवार दो लोग धान से भरे ट्रैक्टर से टकरा गये जिससे ट्रैक्टर व ट्राली के बीच लगे लोहे के एंगल से उन्हे गंभीर चोटे आई मोटरसायकल मे सवार 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई वही उसमे सवार एक युवक यषवंत गंभीर रूप से धायल हो गया जिसे उपचार के लिये धमतरी अस्पताल भेजा गया।
तीसरी धटना गुंण्डरदेही थाना क्षेत्र के बालोद गुंण्डरदेही मुख्य मार्ग मे ग्राम ईरागुड़ा के पास हुआ जहाॅ एक यात्री बस ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसायकल मे सवार एक की मौत हो गई वही दूसरी धायल हो गया।Conclusion:सोमवार को बालोद जिला हादसों से भरा रहा पुलिस द्वारा व्यवस्था सुधारने सक्रियता दिखाई गई जिसके बाद स्थिति सुधरी वहीं 03 लोगों की मृत्यु हो गई जिसके बाद से जिले में सन्नाटा पसरा रहा

बाइट - एम.एल. कोटवानी, एसपी बालोद
Last Updated : Dec 3, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.