बलरामपुर: बलरामपुर में स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाने वाले दो युवकों को नगर पंचायत की महिला स्वच्छता निगरानी टीम ने उठक-बैठक कराकर दण्डित किया है. कन्हर नदी घाट पर दोनों युवक खुले में शौच करते हुए पाए गए थे. उसके बाद उन्हें महिला कर्मियों ने पकड़ लिया. बलरामपुर की स्वच्छता टीम ने दोनों युवकों से पहले उठक बैठक कराया. फिर उसका वीडियो बनाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
बलरामपुर के रामानुजगंज इलाके में कन्हर नदी को स्वच्छ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई असामाजिक तत्व गंदगी फैसला रहे हैं. जिस पर स्वच्छता टीम ने कार्रवाई की है. दोनों युवकों से उठक बैठक कराकर उन्हें छोड़ दिया गया है. इसके साथ ही दोनों युवकों को सार्वजनिक स्थानों पर शौच नहीं करने और ऐसी सूरत में सुलभ शौचालय का उपयोग करने की हिदायत दी गई है.
नगर पंचायत की तरफ से भी रामानुजगंज में सभी नदियों घाटों के किनारे स्वच्छता जागरूकता का पोस्टर लगाया गया है. नियमों के अनुसार कोई व्यक्ति खुले में शौच करते हुए पकड़ा जाता है, तो उससे सजा के तौर 200 से 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. ऐसे में जो पैसे नहीं भर सकते, उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक कराई जाती है. ताकि उसे याद रहे कि खुले में शौच करना न सिर्फ महंगा पड़ेगा.