ETV Bharat / state

रामानुजगंज में प्यास बुझाने को तरसते लोग, वाटर एटीएम से निकलता है गर्म पानी - Kanhar Neer Water ATM

बलरामपुर के रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चौक-चौराहों पर वाटर कूलर लगाया गया है. कहीं जगहों पर वाटर कूलर से गर्म पानी निकल रहा है. इसको लेकर नगर पंचायत सीएमओ से पूछा गया तो वह बहाने बनाने लगे. बाद में उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम खराब होने की जानकारी नहीं थी. जल्द ही सुधार कराया जाएगा.

water atm fail
वाटर एटीएम फेल
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 6:48 PM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए वाटर कूलर का रखरखाव नहीं हो रहा है. वाटर कूलर खराब होकर बंद पड़े हैं या फिर वाटर कूलर से गर्म पानी निकल रहा है. भारत माता चौक पर लाखों रुपए खर्च करके लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम भी लगाए, लेकिन फिलहाल इसकी कोई उपयोगिता दिखाई नहीं दे रही है. वाटर एटीएम से कभी पानी निकलता तो कभी निकलता ही नहीं है. वाटर एटीएम की कूलिंग मशीन खराब होने की वजह से गर्म पानी निकलता है. आस-पास के स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए तरसना पड़ रहा है. इसके बावजूद नगर पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस गंभीर समस्या पर नहीं जा रहा है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से क्या दांव लगा रही कांग्रेस, जानिए

वाटर एटीएम से निकलता है गर्म पानी: भारत माता चौक पर लाखों रुपए खर्च करके लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कन्हर नीर वाटर एटीएम लगाया गया था. लेकिन इस वाटर एटीएम से गर्म पानी निकल रहा है. गर्मी लोगों को प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी चाहिए . गर्म पानी निकलने के कारण आम जनता के लिए इस वाटर एटीएम का कोई उपयोग नहीं रह गया है. आस-पास के गांवों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं और जब उन्हें प्यास लगती है तो वाटर एटीएम की तरफ प्यास बुझाने की उम्मीद से जाते हैं, लेकिन कन्हर नीर वाटर एटीएम खराब पड़े रहने से आम जनता को गर्मी में परेशानी होती है.

बस स्टैंड के वाटर एटीएम से निकलता है गंदा पानी: नगर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में लगाए गए वाटर एटीएम में भी कूलिंग मशीन खराब होने से गर्म पानी निकलता है. लोगों का कहना है कि यहां वाटर एटीएम से गंदा पानी निकलता है. जिसके कारण यहां के लोग वाटर एटीएम के पानी को पीने में उपयोग नहीं करते हैं. रामानुजगंज बस स्टैंड में प्रतिदिन झारखंड बिहार उत्तरप्रदेश सहित आसपास के राज्यों से हजारों लोग आते हैं, लेकिन वाटर एटीएम में खराबी के कारण इस भीषण गर्मी में उन्हें पेयजल कि समस्या होती है.


वाटर कूलर का उचित रखरखाव नहीं: नगर पंचायत द्वारा आम जनता के टैक्स के पैसों से चौक-चौराहों पर जगह-जगह ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर तो लगा दिए गए. लेकिन इसकी देखभाल नहीं होने से खराब पड़े हुए हैं. इस भीषण गर्मी में नगर पंचायत क्षेत्र के आम जनता को समस्याएं हो रही हैं. प्यास से तड़पते हुए लोगों को प्यास बुझाने के लिए मजबूरन पैसे खर्च करके मजबूरी में बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. कुछ वाटर कूलर से पानी निकल रहा है. कुछ वाटर कूलर से गर्म पानी निकल रहा है.



प्यास बुझाने हैंडपंप का रूख करते हैं लोग: वाटर एटीएम से निराश होने के बाद प्यास बुझाने के लिए लोग हैंडपंप का रूख करते हैं. लेकिन मार्च महीने से शुरू हुई. भीषण गर्मी के कारण भूमिगत जलस्तर भी बहुत नीचे चला गया है. जिसके कारण हैंडपंप से बहुत मुश्किल से कम मात्रा में ही पानी निकल पाता है.


सीएमओ ने कहा, कराएंगे सुधार: रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगाए गए वाटर एटीएम और वाटर कूलर के उचित रखरखाव नहीं हो रही है. इसकी उपयोग विहीन होने की जानकारी जब नगर पंचायत सीएमओ दीपक एक्का को दी गई. उनसे इसके संबंध में सवाल पूछा गया तो वह अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए बहाने बनाने लगे. नगर पंचायत सीएमओ ने कहा कि उन्हें वाटर एटीएम खराब होने की जानकारी नहीं थी. जल्द ही सुधार कराया जाएगा. साथ ही वाटर कूलर की मरम्मत भी कराया जाएगा.

बलरामपुर: रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए वाटर कूलर का रखरखाव नहीं हो रहा है. वाटर कूलर खराब होकर बंद पड़े हैं या फिर वाटर कूलर से गर्म पानी निकल रहा है. भारत माता चौक पर लाखों रुपए खर्च करके लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम भी लगाए, लेकिन फिलहाल इसकी कोई उपयोगिता दिखाई नहीं दे रही है. वाटर एटीएम से कभी पानी निकलता तो कभी निकलता ही नहीं है. वाटर एटीएम की कूलिंग मशीन खराब होने की वजह से गर्म पानी निकलता है. आस-पास के स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए तरसना पड़ रहा है. इसके बावजूद नगर पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस गंभीर समस्या पर नहीं जा रहा है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से क्या दांव लगा रही कांग्रेस, जानिए

वाटर एटीएम से निकलता है गर्म पानी: भारत माता चौक पर लाखों रुपए खर्च करके लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कन्हर नीर वाटर एटीएम लगाया गया था. लेकिन इस वाटर एटीएम से गर्म पानी निकल रहा है. गर्मी लोगों को प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी चाहिए . गर्म पानी निकलने के कारण आम जनता के लिए इस वाटर एटीएम का कोई उपयोग नहीं रह गया है. आस-पास के गांवों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं और जब उन्हें प्यास लगती है तो वाटर एटीएम की तरफ प्यास बुझाने की उम्मीद से जाते हैं, लेकिन कन्हर नीर वाटर एटीएम खराब पड़े रहने से आम जनता को गर्मी में परेशानी होती है.

बस स्टैंड के वाटर एटीएम से निकलता है गंदा पानी: नगर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में लगाए गए वाटर एटीएम में भी कूलिंग मशीन खराब होने से गर्म पानी निकलता है. लोगों का कहना है कि यहां वाटर एटीएम से गंदा पानी निकलता है. जिसके कारण यहां के लोग वाटर एटीएम के पानी को पीने में उपयोग नहीं करते हैं. रामानुजगंज बस स्टैंड में प्रतिदिन झारखंड बिहार उत्तरप्रदेश सहित आसपास के राज्यों से हजारों लोग आते हैं, लेकिन वाटर एटीएम में खराबी के कारण इस भीषण गर्मी में उन्हें पेयजल कि समस्या होती है.


वाटर कूलर का उचित रखरखाव नहीं: नगर पंचायत द्वारा आम जनता के टैक्स के पैसों से चौक-चौराहों पर जगह-जगह ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर तो लगा दिए गए. लेकिन इसकी देखभाल नहीं होने से खराब पड़े हुए हैं. इस भीषण गर्मी में नगर पंचायत क्षेत्र के आम जनता को समस्याएं हो रही हैं. प्यास से तड़पते हुए लोगों को प्यास बुझाने के लिए मजबूरन पैसे खर्च करके मजबूरी में बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. कुछ वाटर कूलर से पानी निकल रहा है. कुछ वाटर कूलर से गर्म पानी निकल रहा है.



प्यास बुझाने हैंडपंप का रूख करते हैं लोग: वाटर एटीएम से निराश होने के बाद प्यास बुझाने के लिए लोग हैंडपंप का रूख करते हैं. लेकिन मार्च महीने से शुरू हुई. भीषण गर्मी के कारण भूमिगत जलस्तर भी बहुत नीचे चला गया है. जिसके कारण हैंडपंप से बहुत मुश्किल से कम मात्रा में ही पानी निकल पाता है.


सीएमओ ने कहा, कराएंगे सुधार: रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगाए गए वाटर एटीएम और वाटर कूलर के उचित रखरखाव नहीं हो रही है. इसकी उपयोग विहीन होने की जानकारी जब नगर पंचायत सीएमओ दीपक एक्का को दी गई. उनसे इसके संबंध में सवाल पूछा गया तो वह अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए बहाने बनाने लगे. नगर पंचायत सीएमओ ने कहा कि उन्हें वाटर एटीएम खराब होने की जानकारी नहीं थी. जल्द ही सुधार कराया जाएगा. साथ ही वाटर कूलर की मरम्मत भी कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.