बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार देर रात खेत में चोरी करने घुसे कांग्रेस पार्षद की किसानों ने पिटाई कर दी. उसका वीडियो भी बनाया. इस दौरान पार्षद हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा. हालांकि किसानों ने उसे रात को जाने दिया. इसके बाद अगले दिन गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसके बाद से आरोपी पार्षद फरार है. मामला कुसमी थाना क्षेत्र का है.
कार्टन में टमाटर की पौध भरते पकड़ाया पार्षद
जानकारी के मुताबिक अमरपुर के गांव चंपानगर में किसानों के खेतों से दो दिनों से टमाटर के पौधे चोरी हो रहे थे. इसे देखते हुए किसानों ने निगरानी का फैसला लिया. बुधवार रात को किसान खेतों के आसपास लाठियां लेकर छिपे थे. इसी दौरान करीब 8.30 बजे एक बाइक सवार आया और कार्टन में टमाटर की पौध भरनी शुरू कर दी. इसी बीच किसानों ने उसे दबोच लिया
जमीन पर पटक कर लात और डंडे से पीटा
लोगों ने जब रोशनी में देखा तो पता चला कि पकड़ा गया आरोपी कुसमी नगर पंचायत के वार्ड-8 से कांग्रेस पार्षद वाहिद है. पहचान सामने आने पर पार्षद ने हाथ जोड़कर माफी मांगनी शुरू कर दी. हालांकि उसका कहना था कि पहली बार ही वह चोरी करने पहुंचा था. इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. पार्षद को जमीन पर पटक कर लात और लाठी से पीटा गया.
मामला दर्ज होने के बाद से फरार है पार्षद
पार्षद को देर रात नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, विधायक प्रतिनिधी राशिद आलम, इमरान सहित अन्य लोगों ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. अमरपुर में किसान बड़ी संख्या में सब्जी व मिर्च की खेती करते हैं. किसान मिथलेश सिंह, महेंद्र पैकरा, गोवर्धन पैकरा व केदार गुप्ता ने 13 हजार का टमाटर बीज लगाया था. अब उनके पौधे चोरी हो रहे थे. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है.
पांच महीने जेल में रह चुका है आरोपी पार्षद
करीब डेढ़ साल पहले मारपीट व हत्या की नीयत से अगवा करने के मामले में आरोपी पार्षद वाहिद सहित कुल 16 लोगों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से चार गाड़ियां, चाकू, लोहे के रॉड-डंडे और मिर्च पाउडर बरामद हुए थे. आरोपी पार्षद करीब पांच माह गढ़वा जेल में रहा था. इसके बाद जमानत पर बाहर आया है. दो साल पहले भी डीजल पंप चोरी कर उसने बेच दिया था. वह पार्षद रहते हुए झारखंड की जेल में रह चुका है. कुसमी थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. फिलहाल वह फरार है.