ETV Bharat / state

कंधे पर लटकाया रखा था भरमार बंदूक, अचानक चली गोली से मौत - Balrampur news

बलरामपुर के गणेश मोड़ में भरमार बंदूक चलने से 45 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण कंधे पर भरमार को लटकाकर अपनी बाइक खड़ी कर रहा था, तभी अचानक बंदूक चल गई जिससे उसकी मौत हो गई.

gunshot with himself in Balrampur
गोली लगने से ग्रामीण की मौत
author img

By

Published : May 2, 2020, 4:48 PM IST

बलरामपुर: जिले में गणेश मोड़ गांव में भरमार बंदूक चलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण कंधे पर भरमार को लटकाकर अपनी बाइक खड़ी कर रहा था. इसी दौरान अचानक बंदूक चल गई और गोली सीधे उसके सीने में जा लगी. गोली लगने से ग्रामीण की मौत हो गई, लेकिन ग्रामीण के पास भरमार कैसे आया इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के गणेश मोड़ के कोटपाली पारा का रहने वाला 45 वर्षीय फूलचंद नाग 30 अप्रैल की शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच बाइक से घर पहुंचा, जहां वो खलिहान के पास अपनी बाइक खड़ी कर रहा था. इसी दौरान उसके कंधे पर टंगी भरमार बंदूक अचानक चल गई. भरमार से चली गोली फूलचंद के सीने के दाहिने तरफ जाकर लग गई. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर मृतक का भाई जगमोहन नाग मौके पर पहुंचा. जहां उसका भाई जमीन पर पड़ा मिला, जिसके सीने से खून निकल रहा था.

मामला दर्ज

जगमोहन ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच दिलीप कुजूर, पूर्व सरपंच शिवकुमार नाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण फूलचंद को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने फूलचंद की मौत की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: मकान खाली करने के विवाद में युवक ने चलाई गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार

बड़ा सवाल

सबसे बड़ा सवाल ये है कि ग्रामीण के पास भरमार बंदूक आया कैसे. वो भी ऐसे समय में जब लॉकडाउन में चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है. पता दें कि बलरामपुर जिले में भरमार बंदूक मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी वन विभाग ने चांदो क्षेत्र के जंगल से दो भरमार बरामद किए थे, लेकिन इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.

बलरामपुर: जिले में गणेश मोड़ गांव में भरमार बंदूक चलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण कंधे पर भरमार को लटकाकर अपनी बाइक खड़ी कर रहा था. इसी दौरान अचानक बंदूक चल गई और गोली सीधे उसके सीने में जा लगी. गोली लगने से ग्रामीण की मौत हो गई, लेकिन ग्रामीण के पास भरमार कैसे आया इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के गणेश मोड़ के कोटपाली पारा का रहने वाला 45 वर्षीय फूलचंद नाग 30 अप्रैल की शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच बाइक से घर पहुंचा, जहां वो खलिहान के पास अपनी बाइक खड़ी कर रहा था. इसी दौरान उसके कंधे पर टंगी भरमार बंदूक अचानक चल गई. भरमार से चली गोली फूलचंद के सीने के दाहिने तरफ जाकर लग गई. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर मृतक का भाई जगमोहन नाग मौके पर पहुंचा. जहां उसका भाई जमीन पर पड़ा मिला, जिसके सीने से खून निकल रहा था.

मामला दर्ज

जगमोहन ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच दिलीप कुजूर, पूर्व सरपंच शिवकुमार नाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण फूलचंद को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने फूलचंद की मौत की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: मकान खाली करने के विवाद में युवक ने चलाई गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार

बड़ा सवाल

सबसे बड़ा सवाल ये है कि ग्रामीण के पास भरमार बंदूक आया कैसे. वो भी ऐसे समय में जब लॉकडाउन में चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है. पता दें कि बलरामपुर जिले में भरमार बंदूक मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी वन विभाग ने चांदो क्षेत्र के जंगल से दो भरमार बरामद किए थे, लेकिन इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.