बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले धान खरीदी से किसान परेशान थे, उसके बाद बारिश ने किसानों को परेशान किया और अब सहकारी समितियों में यूरिया का स्टॉक नहीं होने से किसान परेशान हैं. मजबूरी में किसानों को महंगे दाम में यूरिया बाजार से खरीदना पड़ रहा है. जिले के किसान इस सीजन में यूरिया उपलब्ध नहीं होने से फसलों को लेकर चिंतित है. इस पूरे मसले पर जिला कलेक्टर ने जल्द ही स्टॉक उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन किसानों को दिया है.
पढ़ें- संदिग्ध बीज पार्सल को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी
बलरामपुर के किसान इन दिनों सहकारी समितियों के चक्कर काटकर परेशान हैं. दरअसल फसल के लिए किसानों को यूरिया की जरूरत है, जिसे खरीदने के लिए वे सहकारी समितियों में जा रहे हैं, लेकिन स्टॉक उपलब्ध नहीं होने की वजह से उन्हें बार-बार समितियों के चक्कर काटना पड़ रहा है. कई किसान 15 दिनों से ज्यादा समय से यूरिया के इंतजार में समितियों में जा रहे हैं. यूरिया उपलब्ध नहीं होने की वजह से अब किसानों को मजबूरन बाहर से महंगे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है.
जल्द उपलब्ध होगी खाद
यूरिया की उपलब्धता को लेकर जब समिति के मैनेजर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि शासन ने खाते में रुपए भेज दिए हैं, लेकिन यूरिया का रैक नहीं मिलने से ये समस्या आ रही है. इस मसले पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में यूरिया का नया रैक जल्द ही मिलने वाला है. इसके मिलते ही किसानों की समस्या का निराकरण हो जाएगा.
महंगे दाम पर किसान खरीद रहे हैं यूरिया
किसानों का कहना है कि जून से वे खाद का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब तक टोकन भी नहीं मिला है. खेतों में रोपा भी लग चुका है. फसल बर्बाद होने लगी है, इस वजह से किसानों को 500 रुपए किलों में बाहर से मजबूरन खाद खरीदना पड़ रहा है.