बलरामपुर: मानसून की दस्तक से पहले मौसम का बदला मिजाज जानलेवा साबित हो रहा है. बलरामपुर में गुरुवार को दो अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को आनन-फानन में वाड्रफनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दो अलग-अलग जगह गिरी आकाशीय बिजली: बलरामपुर में गुरुवार दोपहर 3 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओ के साथ गरज चमक के साथ बारिश होने लगी. बारिश के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर के हरिगवा गांव में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. पहली घटना गांव स्कूल पारा की है. यहां बारिश के दौरान बरगद पेड़ के नीचे तीन लड़कियां बारिश से बचने के लिए छिपी हुई थी. एक बच्ची भागते हुए पास के घर की ओर जा रही थी, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गईं. दूसरी घटना गांव के सड़क किनारे की है. यहां भी बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी तीन युवतियां गंभीर रुप से घायल हो गई.
Surajpur lightning strike आकाशिय बिजली गिरने से 2 की मौत |
GPM news: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मजदूर झुलसे |
छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत, तीन घायल |
घायलों का इलाज जारी: आकाशीय बिजली गिरने से घायल होने के बाद आनन-फानन में 108 वाहन को कॉल किया गया. 108 एंबुलेंस के जरिए वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में सभी को लाया गया. सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दो की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज जारी है. बता दें कि बिजली गिरने से निर्मला, शुरभी, केशकुमारी, बबली, अनिता, पांकुवर घायल हो गई थी. इनमें दो की मौत हो गई.