बलरामपुर: जिले के नवाडीह स्थित चनान नदी (Chanan River, balrampur) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है. नदी में डूबने से दो सगे भाइयों सहित 3 बच्चों की मौत (3 kids drowned) हो गई. तीनों बच्चे एक साथ चनान नदी में नहाने के लिए गए थे. सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. जहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पहले दोनों सगे भाइयों के शव बरामद हुए. इसके तीन घंटे बाद तीसरे बच्चे का भी शव बरामद हो गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे
जानकारी के मुताबिक शहर से करीब 10 किमी दूर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी सगे भाई दिनेश (10) व प्रियांशु (7) वहीं पास में रहने वाले अपने एक दोस्त रंजीत (7) के साथ बुधवार सुबह करीब 11 बजे परिजनों को बिना बताए घर से कुछ दूर बह रही चनान नदी में नहाने के लिए गए थे. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे दौड़ते हुए गए और नदी में कूद पड़े. इसके बाद वे गहरे पानी में फंस गए थे.
गोताखोरों ने तीनों का शव बरामद किया
जानकारी पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों को भी बुला लिया गया. इसके बाद बच्चों की तलाश शुरू हुई. करीब एक घंटे बाद दोनों भाइयों दिनेश और प्रियांशु के शव मिल गए, लेकिन तीसरे बच्चे रंजीत का पता नहीं चल रहा था. काफी कोशिशों के बाद गोताखोर दोपहर करीब 2 बजे घटना स्थल से दूर उसका शव बरामद कर सके. घटना के बाद से गांव में मातम का पसरा हुआ है.