ETV Bharat / state

बृहस्पति सिंह की गद्दारी से रामानुजगंज में हारी कांग्रेस: अजय तिर्की

Tension Over Congress Defeat In Chhattisgarh विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामानुजगंज सीट से हारे कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी हार का जिम्मेदार बृहस्पति सिंह को बताया है. Ajay Tirkey targets Brihaspati Singh

demand to expel Brihaspati Singh
बृहस्पति सिंह की गद्दारी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 5:27 PM IST

बृहस्पति सिंह की गद्दारी से रामानुजगंज में हारी कांग्रेस

रामानुजगंज: हार को लेकर कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. रामानुजगंज सीट से हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की ने हार का कारण पार्टी भितरघात को बताया है. अजय तिर्की ने कहा कि बृहस्पति सिंह ने भाजपा से मिलकर पार्टी को हराने का काम रामानुजगंज में किया. बृहस्पति सिंह ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम तो किया ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार भी किया. डॉ अजय तिर्की ने बृहस्पति सिंह को पार्टी से निकालने की मांग करते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है. बृहस्पति सिंह ने जिन शब्दों का इस्तेमाल कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव के लिए किया उसको ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

बृहस्पति सिंह पर गंभीर आरोप: मीडिया से बातचीत में डॉ अजय तिर्की ने आरोप लगाया कि चुनाव से एक दिन पहले बृहस्पति सिंह ने घूम घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाया और उनसे बीजेपी को वोट दिलवाया. पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान जमकर बयानबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए भी प्रोत्साहित किया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की. तिर्की ने कहा कि बृहस्पति सिंह ने जिस तरह का व्यवहार किया वो कोई सामान्य इंसान नहीं करता है, बृहस्पति सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. उनपर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए और पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए.

पार्टी ने भेजा बृहस्पति सिंह को नोटिस: टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ बयानबाजी करने पर संगठन ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में बृहस्पति सिंह ने जवाब तलब करते हुए उनसे सफाई मांगी है. बृहस्पति सिंह ने जिस तरह से पार्टी को नुकसान पहुंचाया है उससे पार्टी काफी खफा है. पार्टी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक ये चाहते हैं कि बृहस्पति सिंह पर कड़ा एक्शन लिया जाए.

छत्तीसगढ़ में हार का ठीकरा भूपेश बघेल पर! पूर्व मंत्री ने कहा- "मंत्रियों के अधिकार छीने, भ्रष्ट नौकरशाहों को नियुक्त किया, गांवों पर ज्यादा फोकस"
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन? रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक पर सभी की नजरें, बीजेपी पर्यवेक्षकों का इंतजार
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, मंदिर से लौटते समय टंगिया से किया हमला

बृहस्पति सिंह की गद्दारी से रामानुजगंज में हारी कांग्रेस

रामानुजगंज: हार को लेकर कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. रामानुजगंज सीट से हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की ने हार का कारण पार्टी भितरघात को बताया है. अजय तिर्की ने कहा कि बृहस्पति सिंह ने भाजपा से मिलकर पार्टी को हराने का काम रामानुजगंज में किया. बृहस्पति सिंह ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम तो किया ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार भी किया. डॉ अजय तिर्की ने बृहस्पति सिंह को पार्टी से निकालने की मांग करते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है. बृहस्पति सिंह ने जिन शब्दों का इस्तेमाल कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव के लिए किया उसको ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

बृहस्पति सिंह पर गंभीर आरोप: मीडिया से बातचीत में डॉ अजय तिर्की ने आरोप लगाया कि चुनाव से एक दिन पहले बृहस्पति सिंह ने घूम घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाया और उनसे बीजेपी को वोट दिलवाया. पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान जमकर बयानबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए भी प्रोत्साहित किया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की. तिर्की ने कहा कि बृहस्पति सिंह ने जिस तरह का व्यवहार किया वो कोई सामान्य इंसान नहीं करता है, बृहस्पति सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. उनपर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए और पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए.

पार्टी ने भेजा बृहस्पति सिंह को नोटिस: टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ बयानबाजी करने पर संगठन ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में बृहस्पति सिंह ने जवाब तलब करते हुए उनसे सफाई मांगी है. बृहस्पति सिंह ने जिस तरह से पार्टी को नुकसान पहुंचाया है उससे पार्टी काफी खफा है. पार्टी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक ये चाहते हैं कि बृहस्पति सिंह पर कड़ा एक्शन लिया जाए.

छत्तीसगढ़ में हार का ठीकरा भूपेश बघेल पर! पूर्व मंत्री ने कहा- "मंत्रियों के अधिकार छीने, भ्रष्ट नौकरशाहों को नियुक्त किया, गांवों पर ज्यादा फोकस"
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन? रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक पर सभी की नजरें, बीजेपी पर्यवेक्षकों का इंतजार
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, मंदिर से लौटते समय टंगिया से किया हमला
Last Updated : Dec 9, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.