रामानुजगंज: हार को लेकर कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है. रामानुजगंज सीट से हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की ने हार का कारण पार्टी भितरघात को बताया है. अजय तिर्की ने कहा कि बृहस्पति सिंह ने भाजपा से मिलकर पार्टी को हराने का काम रामानुजगंज में किया. बृहस्पति सिंह ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम तो किया ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार भी किया. डॉ अजय तिर्की ने बृहस्पति सिंह को पार्टी से निकालने की मांग करते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है. बृहस्पति सिंह ने जिन शब्दों का इस्तेमाल कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव के लिए किया उसको ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
बृहस्पति सिंह पर गंभीर आरोप: मीडिया से बातचीत में डॉ अजय तिर्की ने आरोप लगाया कि चुनाव से एक दिन पहले बृहस्पति सिंह ने घूम घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाया और उनसे बीजेपी को वोट दिलवाया. पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान जमकर बयानबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए भी प्रोत्साहित किया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की. तिर्की ने कहा कि बृहस्पति सिंह ने जिस तरह का व्यवहार किया वो कोई सामान्य इंसान नहीं करता है, बृहस्पति सिंह का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. उनपर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए और पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए.
पार्टी ने भेजा बृहस्पति सिंह को नोटिस: टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के खिलाफ बयानबाजी करने पर संगठन ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में बृहस्पति सिंह ने जवाब तलब करते हुए उनसे सफाई मांगी है. बृहस्पति सिंह ने जिस तरह से पार्टी को नुकसान पहुंचाया है उससे पार्टी काफी खफा है. पार्टी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक ये चाहते हैं कि बृहस्पति सिंह पर कड़ा एक्शन लिया जाए.