बलरामपुर: जिले के राजपुर के शासकीय महाविद्यालय में अंधविश्वास का खेल खेला जा रहा है. कॉलेज के दूसरे टीचर्स और जनप्रतिनिधियों ने प्राचार्य पर तंत्र मंत्र का आरोप लगाया है.
शिक्षा के मंदिर में अंधविश्वास
दरअसल राजुपर के शासकीय कॉलेज के अंदर गोवर्धन पूजा की आधी रात को तंत्र मंत्र करवाने का मामला सामने आया है. प्राचार्य बी के गर्ग के कमरे में ही अंधविश्वास का खेल हुआ है. जिसके लिए बाहर से दो बाबा भी बुलाए गए है. टीचर्स और जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि कॉलेज में तंत्र मंत्र किया गया है. कॉलेज के अंदर 12 सौ दीप जलाए गए है.
प्राचार्य ने झाड़ा पल्ला
![superstition midnight worship in government college at rajpur in balrampur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-03-collegemeinpuja-pkgspecialreport-cgc10126_19112020100540_1911f_1605760540_508.jpg)
कॉलेज के प्राचार्य वीके गर्ग ने बताया कि कॉलेज में सरस्वती पूजा की गई है. प्राचार्य का कहना है कि कॉलेज में छात्रों की शिक्षा और उनकी उन्नति के लिए पूजा की गई है.