बलरामपुर: जिले में पुलिसकर्मियों की परेशानी को दूर करने के लिए विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है.स्पंदन कार्यक्रम के तहत एसपी अब खुद सभी पुलिसकर्मियों की परेशानी को सार्वजनिक रूप से सुनकर उसे हल कर रहे हैं.जिले के एसपी रामकृष्ण साहू सभी महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की परेशानियों को सार्वजानिक रूप से स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में सुन रहे हैं और तत्काल उसका हल भी कर रहे हैं. पहली बार हो रहे इस तरह के प्रयास से सभी पुलिसकर्मी खुश है और विभाग का धन्यवाद दे रहे हैं.
पढ़ें- सरगुजा IG रतनलाल डांगी पहुंचे बलरामपुर, पुलिस परिवारों को दी सौगात और सुनी समस्या
एसपी ने बताया कि उनके पास एक सप्ताह के भीतर जितने भी पुलिस जवानों के आवेदन आ रहे हैं सभी का एक साथ निराकरण कर रहे हैं. एसपी सभी की समस्या एक साथ सुनकर उसका निराकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के डीजीपी और आईजी के दिशा-निर्देशों पर इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को कई तरह की परेशानी होती हैं, लेकिन वो अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहने से डरते हैं और किसी न किसी दूसरे माध्यम से अपनी अपील करवाते हैं, जिसे आम भाषा में सोर्स कहा जाता है.
तुरंत हो रहा समाधान
एसपी ने कहा वो खुद आगे आकर पुलिसकर्मी की परेशानी को सुनकर उसे हल कर रहे हैं. जिले के मुखिया को इस तरह आगे आकर परेशानी बताकर महिला और पुरुष कर्मचारियों को तुरंत ही निराकरण मिल रहा है. इस पहल के बाद अब पुलिसकर्मियों को कही और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है.