बलरामपुर: राजपुर में अब पटवारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल खत्म कर दिया है. SDM आरएस लाल ने पटवारियों की हड़ताल से वापस लौटने के बाद अपने कार्यालय में मीटिंग ली. बैठक में एसडीएम ने कहा कि पटवारियों की थकान हड़ताल में दूर हो गई है. अब वह नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे.
पढ़ें: पटवारियों के हड़ताल पर जाने से बढ़ी किसानों की चिंता, चक्कर काटने को मजबूर अन्नदाता
SDM ने सभी पटवारियों को शासन की महत्वकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी. धान खरीदी और उसके संबंध में कई जानकारियां दी कहा कि किसी भी किसान को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. जो भी राजस्व के मामले पेंडिंग हैं, उन सब का भी निराकरण होना चाहिए.
पढ़ें: हड़ताल खत्म करने की घोषणा के बाद फिर धरने पर बैठे पटवारी
कार्यों को बेहतर तरीके से करने के निर्देश
SDM ने कहा कि जल्द सीमांकन और नामांतरण हो. SDM ने पटवारी संबंधित सभी कार्यों को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए. पटवारी और एसडीएम के बीच लगभग 2 घंटे तक बैठक चली. सभी पटवारी उपस्थित थे.
हड़ताल के कारण ठप पड़े थे पटवारी संबंधी कामकाज
पटवारी अपने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. पटवारी संबंधी कामकाज ठप थे. किसान अपने कामकाज को लेकर तहसील ऑफिस में घंटों इंतजार कर रहे थे. पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से किसानों के जरूरी दस्तावेजों पर पटवारी संबंधी दस्तखत अटके हुए थे. किसानों को परेशानी का मुंह देखना पड़ रहा था, लेकिन अब किसानों को राहत मिली है.
पटवारियों की प्रमुख मांगें
- जमीन की समस्या दूर कर और संसाधन मुहैया कराए जाएं
- वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति
- विभागीय जांच पूरी नहीं होने तक FIR पर रोक
- फिक्स टीए 1000 रुपये प्रतिमाह
- स्टेशनरी भत्ता और कार्यालय के किराया राशि का भुगतान
- नक्सली क्षेत्र में नक्सल भत्ता दिया जाए
- मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त
- अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत राशि भत्ता
- वेतन विसंगति दूर की जाए.