बलरामपुर: रामानुजगंज में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. नाराज कर्मचारियों का कहना है कि जबतक उनकी 7 सूत्री मांगें पूरी नहीं होगी तबतक वो काम पर नहीं लौटेंगे. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पोस्ट ऑफिस का काम प्रभावित हो रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि उनसे चार घंटे कहकर 8 से लेकर 9 घंटे तक काम कराया जा रहा है. केंद्र सरकार को चाहिए कि वो ग्रामीण डाक सेवक संघ की मांगों को पूरा करे.
क्या है मांगें: धरने पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि उनको आठ घंटे अगर काम लिया जा रहा है तो आठ घंटे का वेतन दिया जाए. पेंशन का लाभ भी उनको मिलना चाहिए. ग्रामीण डाक कर्मचारी जब यहां से रिटायर होता है तो उसे सिर्फ 1 लाख 50 हजार रुपए मिलते हैं. इतने कम पैसों में किसी का बुढ़ापा कैसे बीत सकता है. कर्मचारियों ने सरकार से कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को भी पूरा करने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें मान ली जाती हैं तो वो मन लगाकर काम करेंगे.
समान काम समान वेतन की मांग: हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को सुना जाना तो दूर उनको टर्मिनेशनल लेटर जारी कर दिया गया है. उनसे कहा गया है कि वो 15 दिनों के भीतर काम पर लौटें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. कर्मचारियों का कहना है कि वो मेहनत स्थायी कर्मचारियों की तरह करते हैं लेकिन उनको वेतन आधा मिलता है. कर्मचारियों के आंदोलन के चलते डाक विभाग का काम भी प्रभावित हो रहा है. गांव तक डाक की डिलिवरी नहीं हो रही है. डाक विभाग में अपने काम से आने वाले ग्राहकों को भी काम नहीं होने से लौटना पड़ रहा है.