ETV Bharat / state

Balrampur: बलरामपुर के रामानुजगंज में बारिश और ओलावृष्टि, कई लोगों के घर तबाह - छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश

बलरामपुर के रामानुजगंज में बारिश और ओला गिरने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें प्रभावित हुई है. किसानों को चिंता सता रही है. Crop affected by hail in Ramanujganj

rain and hailstorm in balrampur
बलरामपुर के रामानुजगंज में बारि
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:10 PM IST

बलरामपुर में बेमौसम बारिश

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश का दौर जारी है. बलरामपुर के रामानुजगंज में बारिश के साथ साथ ओले भी पड़े हैं. तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश ने कई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. तूफान में कई घरों की छत उड़ गई. सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में पड़ा है. यहां बिजली सेवा प्रभावित हुई है. लोग घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.

बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि: रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. बारिश के साथ साथ आंधी तूफान का भी दौर चला. यहां गर और चमक के साथ तेज बारिश के बीच में ओल गिरे. कई फसलों पर बुरा असर पड़ा है. सब्जी की फसलें तो पूरी तरह से चौपट हो गई है. रामानुजगंज के साथ साथ आस पास के गांव में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है. लोग अंधेरे में रात बिता रहे हैं.

बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ी: जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. करीब आधे घंटे तक तेज हवाएं चलती रही. जिससे कुछ घरों के छप्पर भी उखड़ गए. आंधी तूफान और बारिश के कारण ग्रामीण आजीविका कहे जाने वाले महुआ को भी नुकसान हुआ है. महुआ के फूल खराब हो गए हैं. खेत में पड़ी लगी फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Ramanujganj: आंधी के साथ हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि की संभावना से किसान परेशान

तेजी से लुढ़का पारा: बारिश ने शहर का पारा लुढ़का दिया है. गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी यहां मौसम सुहाना रह सकता है.

बलरामपुर में बेमौसम बारिश

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश का दौर जारी है. बलरामपुर के रामानुजगंज में बारिश के साथ साथ ओले भी पड़े हैं. तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश ने कई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. तूफान में कई घरों की छत उड़ गई. सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में पड़ा है. यहां बिजली सेवा प्रभावित हुई है. लोग घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.

बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि: रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. बारिश के साथ साथ आंधी तूफान का भी दौर चला. यहां गर और चमक के साथ तेज बारिश के बीच में ओल गिरे. कई फसलों पर बुरा असर पड़ा है. सब्जी की फसलें तो पूरी तरह से चौपट हो गई है. रामानुजगंज के साथ साथ आस पास के गांव में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है. लोग अंधेरे में रात बिता रहे हैं.

बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ी: जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. करीब आधे घंटे तक तेज हवाएं चलती रही. जिससे कुछ घरों के छप्पर भी उखड़ गए. आंधी तूफान और बारिश के कारण ग्रामीण आजीविका कहे जाने वाले महुआ को भी नुकसान हुआ है. महुआ के फूल खराब हो गए हैं. खेत में पड़ी लगी फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Ramanujganj: आंधी के साथ हुई तेज बारिश, ओलावृष्टि की संभावना से किसान परेशान

तेजी से लुढ़का पारा: बारिश ने शहर का पारा लुढ़का दिया है. गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी यहां मौसम सुहाना रह सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.