बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जनपद पंचायत वाड्रफनगर और रामचंद्रपुर में मतदान जारी है. मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा.
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस पूर्ण रूप से मतदाताओं के सहयोग, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदान केंद्र में अधिकारियों की तैनाती की गई है. कलेक्टर ने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है.
- वाड्रफनगर में 1 लाख 5 हजार 546 मतदाता हैं, जिसमें 53 हजार 610 पुरुष और 51 हजार 936 महिला मतदाता हैं.
- रामचंद्रपुर में 1 लाख 8 हजार 176 मतदाताओं में 55 हजार 256 पुरुष मतदाता हैं और 52 हजार 920 महिला मतदाता हैं.
- तीसरे चरण के मतदान में जनपद पंचायत वाड्रफनगर में 190, जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में 212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- जनपद पंचायत वाड्रफनगर के 3 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद पंचायत सदस्य 95 सरपंच और 1 हजार 311 पंचों के पदों पर वोटिंग हो रही है.
- जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के 3 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद पंचायत सदस्य, 91 सरपंच 1 हजार 248 पंचों का मतदान हो रहा है.