ETV Bharat / state

बलरामपुरः संसदीय सचिव ने किया सड़क का निरीक्षण

राजपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क निर्माण का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने ग्राम घोरगड़ी में सड़क खुदवाकर गुणवत्ता का निरीक्षण किया. शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए.

Parliamentary Secretary inspected the road
संसदीय सचिव ने सड़क का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:29 PM IST

बलरामपुरः राजपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क निर्माण का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में तकनीकी मानकों का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

ग्रामीणों की शिकायत के बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने नवनिर्मित सड़कों और निर्माणधिन सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबिधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि घटिया सड़क निर्माण पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया जाएगा. उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि सामरी विधानसभा क्षेत्र में घटिया निर्माण स्वीकार नहीं किया जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की शिकायतों की जल्द जांच करें.

संसदीय सचिव ने दिए जांच के निर्देश

संसदीय सचिव ने ग्राम घोरगड़ी में सड़क खुदवाकर गुणवत्ता का निरीक्षण किया. एसडीओ और सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगने का निर्देश दिया. घोरगड़ी के महादेवपारा तक हुए निर्माण में ग्रामीणों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बलरामपुरः राजपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क निर्माण का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में तकनीकी मानकों का पालन नहीं करने का भी आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

ग्रामीणों की शिकायत के बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने नवनिर्मित सड़कों और निर्माणधिन सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबिधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि घटिया सड़क निर्माण पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया जाएगा. उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि सामरी विधानसभा क्षेत्र में घटिया निर्माण स्वीकार नहीं किया जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की शिकायतों की जल्द जांच करें.

संसदीय सचिव ने दिए जांच के निर्देश

संसदीय सचिव ने ग्राम घोरगड़ी में सड़क खुदवाकर गुणवत्ता का निरीक्षण किया. एसडीओ और सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगने का निर्देश दिया. घोरगड़ी के महादेवपारा तक हुए निर्माण में ग्रामीणों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.