बलरामपुर: बलरामपुर के कलेक्टर कुन्दन कुमार ने विकासखण्ड वाड्रफनगर की ग्राम पंचायत तुंगवा का निरीक्षण किया. उन्होंने पंचायत कार्यालय पहुंचकर पेंशन वितरण की जांच की. कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर सचिव अभुराम को निलंबित कर दिया (Panchayat sachiv suspended by Collector kundan Kumar in Balrampur) है.
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश का सामरी दौरा : गरीबी रेखा से नाम काटने पर CMO को किया सस्पेंड
सीएम भूपेश का विधानसभावार दौरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव 2023 से पहले विधानसभावार दौरा कर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश कर रहे हैं. जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानकर समाधान कर रहे हैं. लेकिन पंचायत सचिवों की लापरवाही जारी है. वाड्रफनगर विकासखंड में ग्राम पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पेंशन वितरण के काम में लापरवाही पाये जाने पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव को सस्पेंड करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए. पंचायत सचिव अभुराम को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1998 और छत्तीसगढ़ पंचायत नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
सीएम भूपेश ने जनचौपाल में किया था पटवारी को सस्पेंड: बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में अभुराम को नियम के मुताबिक जीवन यापन भत्ते की पात्रता होगी. इस अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत वाड्रफनगर कर दिया गया है. बलरामपुर के रघुनाथ नगर में जनचौपाल के दौरान पटवारी की शिकायत मिलने पर सीएम भूपेश ने मौके पर ही पटवारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे.