बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने बलरामपुर जिले के विभिन्न विकासखण्डों में त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव 2022 के लिए समय अनुसूची जारी किया गया है. 2 सरपंच और 17 पंच के खाली पदों के लिए उपचुनाव होना है. जिसमें विकासखण्ड वाड्रफनगर में 03 पंच और 1 सरपंच, रामचंद्रपुर में 2 पंच, राजपुर में 11 पंच, कुसमी में 1 सरपंच और 1 पंच के लिए उपचुनाव होगा. (balrampur three tier panchayat by election )
बलरामपुर में पंचायत उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू: बलरामपुर में पंचायत पदों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से पहले से ही संबंधित विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में निर्वाचन नामावली तैयार कर 25 मई 2022 को अंतिम प्रकाशन किया गया. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी समय अनुसूची के अनुसार जिले में पंचायतों के रिक्त पदों के लिए 3 जून 2022 को सुबह 10.30 बजे संबंधित ग्राम पंचायतों में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नामनिर्देश प्राप्त किया जाना, रिक्त स्थानों के आरक्षक के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
बलरामपुर में सी मार्ट को कैसे मिला मिनी शॉपिंग मॉल का दर्जा ?
28 जून को मतदान, 30 जून को घोषित होंगे रिजल्ट: त्रि- स्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए नामनिर्देशन की आखिरी तिथि 9 जनू 2022 और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 13 जून को निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार मतदान 28 जून को निर्धारित किया गया है.निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून को किया जाएगा.