बलरामपुर: जिले के सामरी से विधायक चिंतामणि महाराज ने लोगों की समस्या सुनने के लिए बाइक से ही पहुंच गए. सामरी विधायक क्षेत्र के शंकरगढ़ विकासखंड में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे.
इस दौरान जाते वक्त उन्होंने रास्ते में पड़ने गांवों में होने वाले विकास कार्यों का जायजा लिया. विधायक चिंतामणि महाराज निजी कार्यक्रम में शामिल होने पास के गांव पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने खुद ही बाइक चलाते हुए कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान कार्यकर्ता ओर ग्रामीण भी उनके साथ मौजूद थे.
ग्रामीणों से सुनी समास्याएं
इस बीच विधायक समरी के ग्राम पंचायत अमेरा पहुंचे. जहां ग्रामीणों से रु-ब-रू होते विधायक ने सभी की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव में मुख्य रूप से पेयजल और सड़क की समास्याएं है. वहीं जल संसाधन विभाग कि ओर से करीब 2 साल पहले गांव में निर्माण कार्य कराया गया था, जिसका भुगतान आज तक मजदूरों को नहीं हो पाया है.
विधायक ने लिया तत्काल एक्शन
शिकायत पर विधायक चिंतामणि महाराज ने तत्काल एक्शन लेते हुए फोन पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल मजदूरों का भुगतान किया जाए. साथ ही विधायक ने अमेरा में पेयजल की व्यवस्था करते हुए नल खनन करने के निर्देश दिए.
विधायक ने नहीं किया नियमों का पालन
वहीं विधायक ने इस दौरान यातायात के नियमों का अनदेखा भी किया. विधायक महाराज ने बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहने थे. साथ में उनके कार्यकर्ता और ग्रामीण भी बिना हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे थे.