ETV Bharat / state

महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार - बलरामपुर पुलिस

ग्राम पंचायत खजुरियाडीह के महिला सरपंच संगीता पैकरा से अज्ञात व्यक्ति ने पर्चा फेंककर 10 लाख रुपए की मांग की थी. जिसकी शिकायत सरपंच ने थाने में की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है.

Balrampur woman sarpanch threatened to kill her
बलरामपुर में सरपंच को धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 11:08 PM IST

बलरामपुरः चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरियाडीह के महिला सरपंच को नक्सली के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व नक्सली कमांडर विनय उर्फ प्रवीण उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके साथ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बलरामपुर में सरपंच को धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों ने पर्चे फेंककर सरपंच से 10 लाख रुपए की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. सरपंच संगीता पैकरा को 2-3 फरवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति ने पर्चा फेंककर 10 लाख रुपए की मांग की थी. सरपंच ने इसकी शिकायत थाने में की थी. पुलिस लगातार इस मामले की विवेचना कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था. पुलिस ने प्रकरण में शामिल चार आरोपियों को जो नक्सली सहयोगी थे उन्हें कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.

14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मोतीराम धुर्वे बालाघाट से गिरफ्तार

8 नक्सली पर्चे हुए जब्त

इस मामले का सरगना पूर्व नक्सली जोनल कमांडर नेपाली और नक्सली सहयोगी संजय लोहार दो व्यक्ति फरार थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी रामकृष्ण साहू ने प्रेस वार्ता किया. उन्होंने बताया कि पूर्व नक्सली जोनल कमांडर नेपाली जेल से छूटा है. जिसके बाद बलरामपुर जिले के सरहदी इलाकों में एक बार फिर नक्सली गतिविधियों में शामिल था. साथ ही टीम बनाने में लगा हुआ था. पुलिस ने नक्सली कमांडर और उसके सहयोगी के पास से 8 नक्सली पर्चे भी जब्त किए हैं.

बलरामपुरः चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरियाडीह के महिला सरपंच को नक्सली के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व नक्सली कमांडर विनय उर्फ प्रवीण उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके साथ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बलरामपुर में सरपंच को धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों ने पर्चे फेंककर सरपंच से 10 लाख रुपए की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. सरपंच संगीता पैकरा को 2-3 फरवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति ने पर्चा फेंककर 10 लाख रुपए की मांग की थी. सरपंच ने इसकी शिकायत थाने में की थी. पुलिस लगातार इस मामले की विवेचना कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था. पुलिस ने प्रकरण में शामिल चार आरोपियों को जो नक्सली सहयोगी थे उन्हें कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.

14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मोतीराम धुर्वे बालाघाट से गिरफ्तार

8 नक्सली पर्चे हुए जब्त

इस मामले का सरगना पूर्व नक्सली जोनल कमांडर नेपाली और नक्सली सहयोगी संजय लोहार दो व्यक्ति फरार थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी रामकृष्ण साहू ने प्रेस वार्ता किया. उन्होंने बताया कि पूर्व नक्सली जोनल कमांडर नेपाली जेल से छूटा है. जिसके बाद बलरामपुर जिले के सरहदी इलाकों में एक बार फिर नक्सली गतिविधियों में शामिल था. साथ ही टीम बनाने में लगा हुआ था. पुलिस ने नक्सली कमांडर और उसके सहयोगी के पास से 8 नक्सली पर्चे भी जब्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.