बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के औराझरिया में NH 343 पर मुख्य मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में फंसे दोनों मृतकों की डेडबॉडी निकाली गई.लगभग 30 घंटे बाद मृतकों के शव बाहर निकाले गए. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
ट्रक में माल भरा होने से शव निकालने में हुई परेशानी
ट्रक में क्लींकर भरा हुआ था और सड़क के किनारे खाई में गिर गई थी. ट्रक में माल ज्यादा होने के कारण उसमें से शवों को बाहर निकालने में काफी परेशानी हो रही थी. शनिवार को पूरे दिन और रात में भी पुलिस ने रेस्क्यू चलाया लेकिन बॉडी नहीं निकाल पाई थी.
बीजापुर: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 2 घायल
मृतकों के परिजनों ने खाली किया ट्रक
एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे गए और खुद ही ट्रक से माल को खाली कराने लगे. ताकि बॉडी ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया जा सके.
बसें नहीं चलने से ट्रक से वापस आ रहे थे घर
परिजनों के मुताबिक दोनों मृतक रिश्तेदार हैं उसमें एक अम्बिाकापुर का रहने वाला है. जबकि दूसरा शख्स झारखंड के गढ़वा के रहने वाले है. इस समय बस नहीं चल रहा है, ऐसे में ये दोनों व्यक्ति ट्रक में सवार होकर गढ़वा जा रहे थे और मंजिल पर पहुंचे से पहले ही दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई.
बिलासपुर: फदहाखार जंगल में मिली 3 दिन पुरानी लाश
प्रशासन की लेटलतीफी से नाराजगी
वहीं शवों को बाहर निकालने में हुई लेटलतीफी से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे.उनका कहना है मृतकों को बाहर निकालने में प्रशासन उतना गंभीर नहीं दिख रहा है. फिलहाल 30 घंटे बीतने के बाद ट्रकों में फंसे शवों को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया.