ETV Bharat / state

बलरामपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ने ही किया था प्रेमिका की हत्या, कुछ ऐसी मर्डर की खौफनाक साजिश - बलरामपुर

girl Murder in Balrampur: बलरामपुर में पिछले कुछ दिनों पहले युवती की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती का प्रेमी है. प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने युवती की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.Balrampur Murder case Accused lover arrested

girl Murder in Balrampur
प्रेमी ने ही किया था प्रेमिका की हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2023, 9:47 PM IST

बलरामपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

बलरामपुर: बलरामपुर में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हाल ही में युवती की हत्या मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतका का प्रेमी है. आरोपी ने पूरी प्लानिंग के तहत खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस को भी मामले में गुमराह करने की कोशिश की है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बलरामपुर जिले का है. यहां अंवराझरिया घाट पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बीते 19 नवंबर को एक युवती का शव मिला था. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. युवती अंबिकापुर की रहने वाली थी. घटना के बाद पुलिस हत्या मामले में जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रामानुजगंज के ग्रामीण बैंक में काम करने वाले अजीत पाठक और मृतका के बीच प्रेम संबंध था. दरअसल, युवती आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी. हालांकि आरोपी शादी नहीं करना चाहता था. आरोपी अजित की शादी कहीं और तय हो गई थी. यही कारण है कि वो युवती को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

19 नवंबर की शाम पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि अंवराझरिया घाट पर सड़क किनारे एक युवती की लाश पड़ी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल लेकर गए तक युवती की मौत हो चुकी थी.जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मृतका का प्रेमी है. वो बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. आरोपी की शादी तय हो चुकी थी, इसलिए उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. -चंद्रेश सिंह ठाकुर, एएसपी बलरामपुर

ऐसे दिया वारदात को अंजाम:आरोपी ने 19 नवंबर को अपनी कार से कुचलकर युवती की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.हालांकि पुलिस ने युवती के मोबाइल से मिले डाटा और कॉल डिटेल के साथ ही वाट्सएप चैट को भी खंगाला. युवती से हुई चेटिंग डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि बाद में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बलरामपुर पुलिस ने आरोपी अजीत पाठक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

बिलासपुर में अवैध संबंधों के शक में साढ़ू की चाकू मारकर हत्या
अंबिकापुर में नवविवाहिता ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

बलरामपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

बलरामपुर: बलरामपुर में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हाल ही में युवती की हत्या मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतका का प्रेमी है. आरोपी ने पूरी प्लानिंग के तहत खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस को भी मामले में गुमराह करने की कोशिश की है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बलरामपुर जिले का है. यहां अंवराझरिया घाट पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बीते 19 नवंबर को एक युवती का शव मिला था. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. युवती अंबिकापुर की रहने वाली थी. घटना के बाद पुलिस हत्या मामले में जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि रामानुजगंज के ग्रामीण बैंक में काम करने वाले अजीत पाठक और मृतका के बीच प्रेम संबंध था. दरअसल, युवती आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी. हालांकि आरोपी शादी नहीं करना चाहता था. आरोपी अजित की शादी कहीं और तय हो गई थी. यही कारण है कि वो युवती को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

19 नवंबर की शाम पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि अंवराझरिया घाट पर सड़क किनारे एक युवती की लाश पड़ी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल लेकर गए तक युवती की मौत हो चुकी थी.जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मृतका का प्रेमी है. वो बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. आरोपी की शादी तय हो चुकी थी, इसलिए उसने प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. -चंद्रेश सिंह ठाकुर, एएसपी बलरामपुर

ऐसे दिया वारदात को अंजाम:आरोपी ने 19 नवंबर को अपनी कार से कुचलकर युवती की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.हालांकि पुलिस ने युवती के मोबाइल से मिले डाटा और कॉल डिटेल के साथ ही वाट्सएप चैट को भी खंगाला. युवती से हुई चेटिंग डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि बाद में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बलरामपुर पुलिस ने आरोपी अजीत पाठक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

बिलासपुर में अवैध संबंधों के शक में साढ़ू की चाकू मारकर हत्या
अंबिकापुर में नवविवाहिता ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.