बलरामपुर: जिले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां ग्राम पंचायत रामनगर में एक 19 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के घर पर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जानकारी लगते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम किया.
मृतका के पिता का कहना है कि 23 वर्षीय संजय कुमार ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया. वहीं संजय ने पूछताछ में स्वीकार किया कि युवती और उसका पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीते कुछ दिनों से दोनों में काफी अनबन चल रही थी. इसी बीच 22 मई को युवती प्रेमी के घर गई, जहां दोनों के बीच काफी बहस हुई. जिसके बाद युवती ने घर में रखे मिट्टी के तेल को अपने ऊपर छिड़कते हुए आग लगा ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जशपुर के किसान ने खेत में लगाई फांसी, कलेक्टर ने गठित की जांच टीम
आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया. उसे कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है.
पैसे लेने के बाद भी डॉक्टर ने नहीं लगाई नौकरी, युवक ने लगाई फांसी
बढ़ रही है खुदकुशी की घटना
इधर दुर्ग जिले में 17 मई को नौकरी नहीं लगने से आहत युवक इंगेश्वर यादव ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने कंपनी के ही एक डॉक्टर पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए लेने का जिक्र किया है, साथ ही उसमें कहा है कि पैसे लेने के बाद भी डॉक्टर ने नौकरी नहीं लगवाई. जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने डॉक्टर के नाम पर खुलासा नहीं किया है. युवक नंदिनी थाना क्षेत्र अहिवारा में जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री (JK Lakshmi Cement Factory) में काम करता था.