बलरामपुर: विजयनगर में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर एकत्रित हुए और एक-दूसरे के ऊपर जमकर लाठी-डांडे बरसाए. काफी देर तक दोनों पक्ष एक-दूसरे को डंडे से मारते रहे. इसमें पुरुषों के अलावा बुजुर्ग और महिलाएं के साथ बच्चे भी शामिल थे और आधे से अधिक लोग डंडे पकड़े हुए थे.
जमीन विवाद को लेकर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सभी बेकाबू होकर एक-दूसरे के ऊपर प्राणघातक हमला कर रहे थे. कोई भी पक्ष मानने को तैयार नहीं था. यह विवाद काफी देर तक चलता रहा. बताया जा रहा है कि एक पक्ष स्थानीय भाषा में आवाज देकर अपने और साथियों को बुला रहे थे, जिसके बाद अन्य लोग भी एकत्रित होते गए.
पढ़ें- बलरामपुर: कुमकी हाथियों से भी नहीं मिली राहत, कम नहीं हो रहा जंगली हाथियों का आतंक
2 महिला समेत 8 गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी गांव वालों के लगने के बाद हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 6 लोग घायल हुए हैं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने 6 पुरुष और 2 महिला को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेजा है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: 6 साल में महज 7 बच्चे पहुंचे दिव्यांग संसाधन केंद्र, करोड़ों खर्च कर लगाया गया था संसाधन
पिछले 10 साल से है विवाद
पुलिस ने बताया कि इन दोनों पक्षों के बीच पिछले 10 सालों से जमीन पर कब्जा करने का विवाद चल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि ये शासकीय जमीन है और दोनों पक्ष इस पर कब्जा करना चाहते हैं. कोई भी पक्ष मानने को तैयार नहीं थे. इसलिए इनके बीच लगातार इस तरह की लड़ाई होती रहती है.