बलरामपुर: बलरामपुर जिले की राजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर में चल रहे गौठान में कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. राजपुर जनपद पंचायत के सीईओ विनोद जयसवाल गौठान विकास के लिए कई विषयों पर चर्चा की और अधिकारियों को दिशा निर्देशित दिए. जनपद पंचायत सीईओ ने महिला स्वयं सहायता समूह निर्माण किए गए बाड़ियों का भी निरीक्षण किया. जनपद सीईओ मशरूम उत्पादन, तेल मिल मुर्गी पालन का जायजा लेने के बाद महिला स्वयं सहायता समूह से भी चर्चा कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. शनिवार को प्रभारी सचीव अवनीश कुमार शरण आयेंगे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव , क्या दिल्ली मंथन में लगी है दिग्गजों की क्लास !
जनपद सीईओ विनोद जयसवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में पौधों को समय-समय पर पानी देते रहना चाहिए जिससे पौधा संतुलित और बेहतर उत्पादन हो. उन्होंने कहा कि बाड़ी में अनेक भीर्यटी की के पौधे लगाए हैं. टमाटर, लहसुन, बरबटी, मिर्च, गोभी, आलू और भिंडी लगाए गए हैं.
जनपद सीईओ विनोद जयसवाल ने कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा और बाड़ी जन जन तक पहुंच रहा है और लोग इसका लाभ ले रहे हैं. गौठान में महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा केंचुआ खाद बनाया जा रहा है. जिससे स्वयं सहायता के समूह की महिलाएं रोजगार के साथ आमदनी भी कमा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बटेर पालन चूड़ा मिल लेयर बर्ड मिले. यह मांग करते हैं कि महिला समूह के लोग कार्य कर इसमें प्रोत्साहित हो रहे हैं और कार्य करने की क्षमता और भी दोगुना बढ़ रही है.