ETV Bharat / state

बलरामपुर में विचाराधीन कैदी की मौत से हड़कंप - बलरामपुर में विचाराधीन कैदी की मौत

बलरामपुर में विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. परिजनों ने कैदी के अचानक मौत को संदेहास्पद बताया (Death of Undertrial prisoner of District jail in Balrampur) है.

death of a prisoner
कैदी की मौत
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:51 PM IST

बलरामपुर:बलरामपुर के रामानुजगंज जिला जेल में कल दोपहर 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी अताउल्लाह खान की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही उसकी मौत (Death of Undertrial prisoner of District jail in Balrampur) हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलरामपुर के कुसमी वार्ड 3 का निवासी था और चोरी के मामले में उसे 10 जून को रामानुजगंज के जिला जेल में दाखिल कराया गया था. स्थानीय पुलिस प्रशासन, मजिस्ट्रेट और परिजनों के मौजूदगी में आज पंचनामा बनाकर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया.

बलरामपुर में विचाराधीन कैदी की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का कारण: रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम ने मृतक अताउल्लाह खान का पोस्टमार्टम किया. रामानुजगंज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विचाराधीन कैदी की मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें; छत्तीसगढ़ का जेल कैदियों की छीन रहा है सांसें !

परिजनों ने कहा, मृतक के सिर पर थे चोट के निशान: मृतक अताउल्लाह खान के परिजनों का कहना है कि उसके सिर पर चोट के निशान मौजूद थे. मृतक को पहले से किसी तरह कि बिमारी नहीं थी. लेकिन 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी की अचानक मौत हो जाना संदेहास्पद है. इसकी जांच होनी चाहिए.

पिछले साल भी हुई थी एक विचाराधीन कैदी की मौत: बता दें कि पिछले साल 2021 में अगस्त के महीने में भी रामानुजगंज जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत हुई थी. उस दौरान अचानक एक कैदी की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई थी.

बलरामपुर:बलरामपुर के रामानुजगंज जिला जेल में कल दोपहर 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी अताउल्लाह खान की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले ही उसकी मौत (Death of Undertrial prisoner of District jail in Balrampur) हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बलरामपुर के कुसमी वार्ड 3 का निवासी था और चोरी के मामले में उसे 10 जून को रामानुजगंज के जिला जेल में दाखिल कराया गया था. स्थानीय पुलिस प्रशासन, मजिस्ट्रेट और परिजनों के मौजूदगी में आज पंचनामा बनाकर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया.

बलरामपुर में विचाराधीन कैदी की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का कारण: रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम ने मृतक अताउल्लाह खान का पोस्टमार्टम किया. रामानुजगंज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विचाराधीन कैदी की मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें; छत्तीसगढ़ का जेल कैदियों की छीन रहा है सांसें !

परिजनों ने कहा, मृतक के सिर पर थे चोट के निशान: मृतक अताउल्लाह खान के परिजनों का कहना है कि उसके सिर पर चोट के निशान मौजूद थे. मृतक को पहले से किसी तरह कि बिमारी नहीं थी. लेकिन 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी की अचानक मौत हो जाना संदेहास्पद है. इसकी जांच होनी चाहिए.

पिछले साल भी हुई थी एक विचाराधीन कैदी की मौत: बता दें कि पिछले साल 2021 में अगस्त के महीने में भी रामानुजगंज जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत हुई थी. उस दौरान अचानक एक कैदी की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.