बलरामपुर: जिले में सोमवार शाम को पैदा हुई पेट से जुड़ी नवजात जुड़वां बच्चियों ने दम (Death of newborn twin girl Balrampur) तोड़ दिया. नवजात बच्चियों की मौत के पीछे परिजनों की लापरवाही सामने आई है. सनावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जुड़वां बच्चियों के क्रिटिकल मामले में सोमवार को सफल प्रसव कराया था. जिसके बाद चिकित्सकों ने बच्चियों के पिता को उन्हें जल्द से जल्द बेहतर जांच और उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की अपील की थी. लेकिन इसके बावजूद परिजन उन्हें घर ले कर चले गए. जहां सुबह उनकी मौत हो गई.
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनावल में डॉक्टर और नर्स ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया था. जिसमें पेट से जुड़ी हुई जुड़वां बच्चियों (Two Twin Girls) का जन्म हुआ. दोनों जुड़वां बच्चियों का वजन 3 किलो 300 ग्राम था. डॉक्टरों और नर्स ने महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई थी.
Balrampur में महिला ने पेट से जुड़ी दो जुड़वां बच्चियों को दिया जन्म
प्रसव के बाद बाद जच्चा-बच्चा को ले गए घर
डिलीवरी के बाद डॉक्टर नवजात जुड़वां बच्चियों को बेहतर जांच और इलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करके अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज रहे थे. लेकिन बच्चों का पिता पत्नी और नवजात जुड़वां बच्चियों को घर लेकर चला गया. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (Block medical officer) डॉ कैलाश ने नवजात जुड़वां बच्चियों के पिता को समझाते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की अपील भी की. लेकिन वे नहीं सुने और उनकी लापरवाही से बच्चियों ने दम तोड़ दिया.