ETV Bharat / state

बलरामपुरः कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत से मचा हड़कंप - कोरोना से मौत

कुंदीकला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. वह कई दिनों से बीमार था. 28 मार्च को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह खुद ही दवा खरीद कर खा रहा था. स्थिति गंभीर होने पर उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गाय था. जहां उसकी मौत हो गई.

मौत से मचा हड़कंप, Stirred to death
कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:47 PM IST

बलरामपुरः जिले के राजपुर विकास खंड के कुंदीकला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. बीमार मरीज का राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था. जहां उसकी मौत हो गई. बताया गया कि कुछ दिन पहले ही इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट कराया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल रेफर किया गया था.

कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत से मचा हड़कंप

कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत

राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीज का इलाज किया जा रहा था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो जाने पर हड़कंप मच गया है. मृतक 44 वर्षीय ग्राम पंचायत कुंदीकला का रहने वाला था. 28 मार्च को सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ना रिश्ते, ना नाते, फिर भी अंतिम संस्कार का फर्ज निभाते हैं अजय

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद कर रहे थे इलाज

इस दौरान उसका कोरोना जांच कराया गया जो, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. लेकिन परिजनों ने उसे कोविड अस्पताल में भर्ती ना करा कर, घर ले गए थे. बुधवार की देर रात जब उसकी तबीयत काफी खराब हुई, तो आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

राजपुर बीएमओ ने दी मरीज की जानकारी

राजपुर बीएमओ रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि, कुंदी खुर्द निवासी एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. 28 मार्च को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. परिजनों ने कोविड अस्पताल में ना लाकर उस अपने साथ घर ले गए थे. परिजन अपनी मर्जी से इलाज कर रहे थे. बाद में जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो आनन-फानन में उसे कोविड अस्पताल लाया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

बलरामपुरः जिले के राजपुर विकास खंड के कुंदीकला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. बीमार मरीज का राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था. जहां उसकी मौत हो गई. बताया गया कि कुछ दिन पहले ही इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट कराया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल रेफर किया गया था.

कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत से मचा हड़कंप

कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत

राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीज का इलाज किया जा रहा था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो जाने पर हड़कंप मच गया है. मृतक 44 वर्षीय ग्राम पंचायत कुंदीकला का रहने वाला था. 28 मार्च को सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ना रिश्ते, ना नाते, फिर भी अंतिम संस्कार का फर्ज निभाते हैं अजय

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद कर रहे थे इलाज

इस दौरान उसका कोरोना जांच कराया गया जो, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. लेकिन परिजनों ने उसे कोविड अस्पताल में भर्ती ना करा कर, घर ले गए थे. बुधवार की देर रात जब उसकी तबीयत काफी खराब हुई, तो आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

राजपुर बीएमओ ने दी मरीज की जानकारी

राजपुर बीएमओ रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि, कुंदी खुर्द निवासी एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. 28 मार्च को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. परिजनों ने कोविड अस्पताल में ना लाकर उस अपने साथ घर ले गए थे. परिजन अपनी मर्जी से इलाज कर रहे थे. बाद में जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो आनन-फानन में उसे कोविड अस्पताल लाया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.