बलरामपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. यहां जितने मरीजों की पुष्टि हो रही है, उससे ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 107 हो गई है और इसमें से 74 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
बलरामपुर कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार
बलरामपुर जिले में कोरोना के नोडल अधिकारी बनाए गए जिला पंचायत के सीईओ हरीश एस ने बताया कि बलरामपुर जिला कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां इससे निपटने के लिए सारी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर मोर्चे पर यहां तैयार है. जिले में अभी तक कोविड 19 के जितने भी मरीज पाए गए हैं, सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही पाए गए हैं, इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हैं.
पहला कोविड अस्पताल वाड्रफनगर में
सीईओ हरीश एस ने कहा कि जिले के कई इलाकों में कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है. जिसमें मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि जिले का पहला कोविड अस्पताल वाड्रफनगर में बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
कोरोना से 12 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बुधवार को 74 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. प्रदेश में अब तक 2 हजार 419 कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 806 केस एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.