बलरामपुर: नए साल से पहले बलरामपुर ट्रैफिक पुलिस एक्शन में है. यहां यातायात विभाग की तरफ से बिना नंबर के प्लेट गाड़ी चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिन लोगों के वाहनों में नंबर प्लेट गलत ढंग से लगे हैं. उन पर भी एक्शन लिया गया है. इसके साथ लोगों को समझाइश दी गई है. यातायात पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई: एसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. बलरामपुर जिला मुख्यालय के चांदो चौक में चेकिंग अभियान चलाया गया. सड़क पर बिना नंबर प्लेट के वाहनों और आड़े तिरछे नंबर प्लेट के वाहनों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
"बलरामपुर में अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट के वाहनों को चिन्हित कर वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है": विमलेश देवांगन, यातायात प्रभारी
बलरामपुर में यातायात विभाग की तरफ से अपील की गई है. जिसके तहत बिना नंबर प्लेट के वाहनों को न चलाने की बात कही गई है. लोगों से यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने की बात कही गई है. नहीं तो यातायाात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
आज हमारी टीम के द्वारा बलरामपुर में अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट के वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई किया गया साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील किया गया है.