ETV Bharat / state

साहब लापता!, पता लगाने वालों को 11 सौ रुपये इनाम देंगे विधायक बृहस्पत सिंह

विधायक बृहस्पत सिंह ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली है, जो इस समय खासा चर्चा में आ गई है. विधायक ने अपने पोस्ट में बलरामपुर जिले के एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा को लापता बताया और उन्हें ढूंढने वालों को इनाम देने की घोषणा की.

Balrampur district SDM Abhishek Gupta and Tehsildar  Vivekananda Chandra missing mla brihaspat singh Declaration of reward
बलरामपुर जिले के एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा के लापता की सूचना
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:45 PM IST

बलरामपुर: जिले के एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा को विधायक बृहस्पत सिंह ने लापता बताया हैं. इस विषय में रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर इन दोनों का पता लगाने वाले को 1100 रुपये इनाम की घोषणा भी की हैं. विधायक ने लिखा हैं कि ये दोनों अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार 21 जनवरी की सुबह से ही लापता है. विधायक ने लिखा है कि दोनों अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी बंद हैं.

विधायक ने सोशल मीडिया में दी सूचना

विधायक बृहस्पत सिंह ने सोशल मीडिया में जानकारी डालते हुए लिखा कि रामानुंजगंज एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा दोनों अपने अपने निवास से 21 जनवरी 2021, गुरुवार सुबह 9 बजे से लापता हैं. इन दोनों की जानकारी ना तो इनके परिजनों को है, ना ही किसी अधीनस्थ के पास कोई सूचना है. साथ ही साथ इन दोनों का मोबाइल भी बंद आ रहा है. इन दोनों अधिकारियों के संबंध में किसी को कोई जानकारी मिले तो वे तत्काल रामानुंजगंज थाना को सूचित करें. सूचना देने वाले व्यक्ति को 11 सौ रुपये नकद इनाम दिया जाएगा.

Balrampur district SDM Abhishek Gupta and Tehsildar  Vivekananda Chandra missing mla brihaspat singh Declaration of reward
पता लगाने वालों को 11 सौ का इनाम

पढ़ें: बिलासपुर: दो दिन से लापता बच्चे की नदी में मिली लाश

अपने कड़े तेवर के लिए जाने, जाने वाले बृहस्पत सिंह ने अधिकारियों के काम में तेजी और दिलचस्पी दिखाने के लिए यह पोस्ट डाला है. यह दोनों अधिकारी किसी काम से बाहर गए थे, उसके बाद विधायक ने यह पोस्ट डाला है.

Balrampur district SDM Abhishek Gupta and Tehsildar  Vivekananda Chandra missing mla brihaspat singh Declaration of reward
विधायक बृहस्पत सिंह ने सोशल मीडिया में दी सूचना

पढ़ें: पुलिस ने जिस महिला स्वास्थ्यकर्मी का काटा था चालान, विधायक ने किया उसका सम्मान

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी ड्यूटी से लौट रही जिस महिला स्वास्थ्यकर्मी का यातायात पुलिस ने चालान काटा था, विधायक बृहस्पत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उस स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान किया. विधायक ने महिला स्वास्थ्यकर्मी को 2 हजार 100 रुपए का चेक देकर कोरोना महामारी में काम करने के लिए धन्यवाद दिया.

बलरामपुर: जिले के एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा को विधायक बृहस्पत सिंह ने लापता बताया हैं. इस विषय में रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर इन दोनों का पता लगाने वाले को 1100 रुपये इनाम की घोषणा भी की हैं. विधायक ने लिखा हैं कि ये दोनों अधिकारी एसडीएम और तहसीलदार 21 जनवरी की सुबह से ही लापता है. विधायक ने लिखा है कि दोनों अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी बंद हैं.

विधायक ने सोशल मीडिया में दी सूचना

विधायक बृहस्पत सिंह ने सोशल मीडिया में जानकारी डालते हुए लिखा कि रामानुंजगंज एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा दोनों अपने अपने निवास से 21 जनवरी 2021, गुरुवार सुबह 9 बजे से लापता हैं. इन दोनों की जानकारी ना तो इनके परिजनों को है, ना ही किसी अधीनस्थ के पास कोई सूचना है. साथ ही साथ इन दोनों का मोबाइल भी बंद आ रहा है. इन दोनों अधिकारियों के संबंध में किसी को कोई जानकारी मिले तो वे तत्काल रामानुंजगंज थाना को सूचित करें. सूचना देने वाले व्यक्ति को 11 सौ रुपये नकद इनाम दिया जाएगा.

Balrampur district SDM Abhishek Gupta and Tehsildar  Vivekananda Chandra missing mla brihaspat singh Declaration of reward
पता लगाने वालों को 11 सौ का इनाम

पढ़ें: बिलासपुर: दो दिन से लापता बच्चे की नदी में मिली लाश

अपने कड़े तेवर के लिए जाने, जाने वाले बृहस्पत सिंह ने अधिकारियों के काम में तेजी और दिलचस्पी दिखाने के लिए यह पोस्ट डाला है. यह दोनों अधिकारी किसी काम से बाहर गए थे, उसके बाद विधायक ने यह पोस्ट डाला है.

Balrampur district SDM Abhishek Gupta and Tehsildar  Vivekananda Chandra missing mla brihaspat singh Declaration of reward
विधायक बृहस्पत सिंह ने सोशल मीडिया में दी सूचना

पढ़ें: पुलिस ने जिस महिला स्वास्थ्यकर्मी का काटा था चालान, विधायक ने किया उसका सम्मान

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी ड्यूटी से लौट रही जिस महिला स्वास्थ्यकर्मी का यातायात पुलिस ने चालान काटा था, विधायक बृहस्पत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उस स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान किया. विधायक ने महिला स्वास्थ्यकर्मी को 2 हजार 100 रुपए का चेक देकर कोरोना महामारी में काम करने के लिए धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.