बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस जनता को साधने में जुटी हुई है. इस बीच रामानुजगंज में बीजेपी ने नव मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी युवा मतदाताओं को अपने पाले में लेने की कोशिश में है. कार्यक्रम के बाद फर्स्ट टाइम वोटरों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान रामानुजगंज से भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम ने कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह पर जमकर हमला बोला.
नेताम का बृहस्पति सिंह पर हमला: रामविचार नेताम ने रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह पर जमकर निशाना साधा. नेताम ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संरक्षण में बृहस्पति सिंह ने पांच साल तक सत्ता का दुरूपयोग किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया है. अब जनता इन्हें सत्ता से बाहर करेगी. सीजीपीएससी भर्ती में घोटाला करते हुए युवाओं को धोखा देने का काम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किया है. हमारी सरकार अगर प्रदेश में बनती है, तो इसकी सीबीआई जांच कराई जाएगी और घोटाले में शामिल आरोपियों को जेल भेजा जाएगा."
जल्द चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान: दरअसल, जल्द ही प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इस बीच रामानुजगंज से बीजेपी प्रत्याशी रामविचार नेताम ने कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी बृहस्पति सिंह पर जमकर हमला बोला. हालांकि अब तक कांग्रेस की ओर से नेताम के बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. नेताम ने रविवार को नव मतदाता सम्मान समारोह के माध्याम से फर्स्ट टाइम वोटर और युवा वोटरों को साधने का प्रयास किया है.बता दें कि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम और बृहस्पति सिंह के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था, जिसमें बृहस्पति सिंह ने रामविचार नेताम को करारी शिकस्त दी थी.