बलरामपुर: जिले से होकर गुजरने वाली NH-344 सड़क जर्जर हो चुकी है. इस मार्ग पर अंबिकापुर जाते समय जो दो बड़ी नदियां गागर और गेउर नदी पड़ती है. इन नदियों पर बने पुल पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सड़क पर अबतक 3 लोगों की जान भी जा चुकी है.
सड़क पर बने गड्ढों पर न तो प्रशासनिक अधिकारियों की नजर पड़ी और न ही किसी नेता की. ऐसे में राजपुर के ग्राम पंचायत झींगों के जनपद सदस्य और कांग्रेस नेता नीरज तिवारी ने इसकी शिकायत एसडीएम से की. इस विषय में एसडीएम को आवेदन सौंपा गया था और सड़कों के मरम्मत की मांग की थी.
पढ़ें-बलरामपुर: एनएच चौड़ीकरण के बजाए बाइपास बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने सौंपा ज्ञापन
शुरू हुआ मरम्मत का काम
आवेदन पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने संबंधित विभाग को काम करने के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद पुल पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है. जनपद सदस्य खुद मौके पर खड़े होकर गड्ढों को भरने का काम करवा रहे हैं.