ETV Bharat / state

बलरामपुर: हत्या के प्रयास मामले में 4 महीनों बाद पुलिस की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार - 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार

बलरामपुर में गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 महीने बाद मिली डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है.

3-accused-arrested-for
3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 3:43 AM IST

बलरामपुर: पुलिस ने 3 आरोपियों को हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार किया है. मामला गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है. 4 महीने बाद डॉक्टर की रिपोर्ट को आधार बनाकर राजपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: नाबालिग छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 10 घंटे में गिरफ्तार किए गए आरोपी

दरअसल 4 महीने पुहले गणेश विसर्जन के दौरान तीन आरोपियों ने मिलकर मामूली विवाद पर दो लोगों से जमकर मारपीट की थी. पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया था. लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अन्य धाराओं को केस में जोड़ा गया. पुलिस ने इसमें धारा 307 का मामला दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: बेमेतरा: खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर व्यपारियों से अवैध वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर सतीश सोनवानी ने बताया कि 29 अक्टूबर2020 गणेश विसर्जन के दौरान मामूली बात पर तीन लोगों ने मिलकर बाप बेटे के साथ जमकर मारपीट की थी. इस दौरान उन्हें काफी चोट लग गई थी. मामले में पुलिस की टीम विवेचना कर रही थी और 4 महीने बाद डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बलरामपुर: पुलिस ने 3 आरोपियों को हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार किया है. मामला गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है. 4 महीने बाद डॉक्टर की रिपोर्ट को आधार बनाकर राजपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: नाबालिग छात्रा का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 10 घंटे में गिरफ्तार किए गए आरोपी

दरअसल 4 महीने पुहले गणेश विसर्जन के दौरान तीन आरोपियों ने मिलकर मामूली विवाद पर दो लोगों से जमकर मारपीट की थी. पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया था. लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अन्य धाराओं को केस में जोड़ा गया. पुलिस ने इसमें धारा 307 का मामला दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: बेमेतरा: खाद्य विभाग का अधिकारी बनकर व्यपारियों से अवैध वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर सतीश सोनवानी ने बताया कि 29 अक्टूबर2020 गणेश विसर्जन के दौरान मामूली बात पर तीन लोगों ने मिलकर बाप बेटे के साथ जमकर मारपीट की थी. इस दौरान उन्हें काफी चोट लग गई थी. मामले में पुलिस की टीम विवेचना कर रही थी और 4 महीने बाद डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.