ETV Bharat / state

दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तैयार हुए 99 आरक्षक, ली कर्तव्य और जिम्मेदारी की शपथ

रामानुजगंज में सीआरपीएफ के 12वीं बटालियन के जवानों को अब पूरी तरह से ट्रेड आरक्षक बना दिया गया है. इसे लेकर बटालियन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

author img

By

Published : May 8, 2019, 6:19 PM IST

Updated : May 8, 2019, 6:27 PM IST

दीक्षांत समारोह

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज के सीआरपीएफ के 12वीं बटालियन के नाई, बावर्ची, स्वीपर और वॉटर कैरियर जवानों को अब पूरी तरह से ट्रेड आरक्षक बना दिया गया है. इसे लेकर बटालियन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

दीक्षांत समारोह

99 जवानों को मिली ट्रेनिंग
कदम से कदम मिलाते ये जवान कड़ी ट्रेनिंग के बाद अब दुश्मनों से लोहा लेने को तैयार हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ के 7 बटालियन में धोबी, मोची, बावर्ची और वॉटर कैरियर का काम कर रहे 99 जवानों को यहां पहले 3 महिने की सघन ट्रेनिंग दी गई. इसमें उन्हें हथियार चलाना, पीटी, योगा और ड्रिल करने के साथ ही आरक्षकों के काम में आने वाली सभी बातों का प्रक्षिक्षण दिया गया.

पुलिस उपमहानिरीक्षक हुए शामिल
कड़ी प्रक्षिक्षण के बाद जवानों का दीक्षांत परेड कराया गया. दीक्षांत समारोह में छग सशस्त्र बल के पुलिस उप महानिरीक्षक आरपी साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसके साथ ही जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा, एसपी टीआर कोसिमा के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

देश और राज्य की सेवा के लिए तैयार
सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि वे पहले खाना बनाने या वॉटर कैरियर के अलावा कोई दूसरा काम नहीं कर सकते थे, लेकिन अब वे पूर्ण आरक्षक बन गए हैं और पूरी तरह से देश और राज्य की सेवा के लिए तैयार हैं.

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज के सीआरपीएफ के 12वीं बटालियन के नाई, बावर्ची, स्वीपर और वॉटर कैरियर जवानों को अब पूरी तरह से ट्रेड आरक्षक बना दिया गया है. इसे लेकर बटालियन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

दीक्षांत समारोह

99 जवानों को मिली ट्रेनिंग
कदम से कदम मिलाते ये जवान कड़ी ट्रेनिंग के बाद अब दुश्मनों से लोहा लेने को तैयार हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ के 7 बटालियन में धोबी, मोची, बावर्ची और वॉटर कैरियर का काम कर रहे 99 जवानों को यहां पहले 3 महिने की सघन ट्रेनिंग दी गई. इसमें उन्हें हथियार चलाना, पीटी, योगा और ड्रिल करने के साथ ही आरक्षकों के काम में आने वाली सभी बातों का प्रक्षिक्षण दिया गया.

पुलिस उपमहानिरीक्षक हुए शामिल
कड़ी प्रक्षिक्षण के बाद जवानों का दीक्षांत परेड कराया गया. दीक्षांत समारोह में छग सशस्त्र बल के पुलिस उप महानिरीक्षक आरपी साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसके साथ ही जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा, एसपी टीआर कोसिमा के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

देश और राज्य की सेवा के लिए तैयार
सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि वे पहले खाना बनाने या वॉटर कैरियर के अलावा कोई दूसरा काम नहीं कर सकते थे, लेकिन अब वे पूर्ण आरक्षक बन गए हैं और पूरी तरह से देश और राज्य की सेवा के लिए तैयार हैं.

Intro:बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में सीआरपीएफ के 12वी बटालियन में काम कर रहे नाई,बावर्ची,स्वीपर और वाटर कैरियर आरक्षको को अब पूरी तरह से ट्रेड आरक्षक बना दिया गया है। जिसे लेकर जिले के रामानुजगजं में स्थित सीआरपीएफ के 12वीं बटालियन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
Body:कदमों से कदम मिलाते ये आरक्षक अब कड़ी ट्रेनिंग के बाद दुश्मनों से लोहा लेने तैयार हो चुके हैं। छत्तीशगढ़ प्रदेश के 7 बटालियनों में धोबी,मोची,बावर्ची और वाटर कैरियर का काम कर रहे 99 ट्रेड आरक्षकों को यहां पहले 3 महिने की सघन टेनिंग दी गई जिसमें इन्हें जीडी आरक्षकों की तरह हथियार चलाना,पीटी,योगा और ड्रिल करने के साथ ही जीडी आरक्षकों के काम में आने वाली सभी बातों का प्रक्षिक्षण दिया गया। 3 महिने तक कड़ी प्रक्षिक्षण के बाद आज इन ट्रेंड आरक्षकों को दिक्षांत परेड कराया गया जिसमें छग ससस्त्र बल के पुलिस उप महानिरीक्षक आरपी साय मुख्य अतिथी के रुप में सामिल हुए। दीक्षांत समारोह में बलरामपुर जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा,एसपी टी.आर.कोसिमा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग सामिल हुए और सभी ने नव आरक्षकों के दिक्षांत परेड का आनंद उठाया। सी आर पी एफ के ने कहा की ये ट्रेंड आरक्षक पहले खाना बनाने या वाटर कैरियर के अलावा कोई दूसरा काम नहीं कर सकते थे लेकिन अब वो एक पूर्ण आरक्षक बन गए हैं और पूरी तरह से देश की सेवा के लिए तैयार हैं।

बाईट. 01.डी.आर.आंचला,कमांडेंट सीआरपीएफ 12वीं बटालियनConclusion:
Last Updated : May 8, 2019, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.