ETV Bharat / state

अंबिकापुर: एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाला युवक गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ न्यूज

अंबिकापुर के गुदरी बाजार के पास एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है.

youth arrested for breaking atm machine in ambikapur
एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाला युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: गुदरी बाजार के पास एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के वक्त युवक शराब के नशे में धुत्त था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरीये युवक को गिरफ्तार किया है.

सोमवार को टीएसआई कंपनी के डीई गंगापुर निवासी अजय कुमार सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने गुदरी चौक के समीप एटीएम में चोरी करने की नीयत से मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही आरोपी के एटीएम में लगे सीसी टीवी कैमरा में कैद होने की सूचना पुलिस को दी.

आरोपी अस्पताल में था भर्ती
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की फुटेज में जो युवक नजर आ रहा है वह सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुआ है. सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में दाखिल केदारपुर निवासी सुनील पाण्डेय को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने के बाद व्यक्ति ने तोड़फोड़ करने की बात स्वीकारी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380, 427, 511 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

अंबिकापुर: गुदरी बाजार के पास एटीएम मशीन में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के वक्त युवक शराब के नशे में धुत्त था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरीये युवक को गिरफ्तार किया है.

सोमवार को टीएसआई कंपनी के डीई गंगापुर निवासी अजय कुमार सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने गुदरी चौक के समीप एटीएम में चोरी करने की नीयत से मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही आरोपी के एटीएम में लगे सीसी टीवी कैमरा में कैद होने की सूचना पुलिस को दी.

आरोपी अस्पताल में था भर्ती
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की फुटेज में जो युवक नजर आ रहा है वह सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुआ है. सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में दाखिल केदारपुर निवासी सुनील पाण्डेय को पकड़ा. सख्ती से पूछताछ करने के बाद व्यक्ति ने तोड़फोड़ करने की बात स्वीकारी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380, 427, 511 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.