सरगुजा: खेत से धान काटकर अपने घर जा रही महिला को बीच बस्ती में अकेले घूम रहे हाथी ने कुचलकर मार दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वनकर्मियों को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन कर्मचारियों को जंगल में हाथी के मौजूद होने की जानकारी मिली. आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे वनकर्मियों ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh crime news छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग सेफ नहीं, बुजुर्गों के लिए है दूसरा असुरक्षित राज्य
नहीं थी हाथी की सूचना: गुरुवार की सुबह से ग्राम पंचायत पसेना अंतर्गत रिरि जंगल में एक हाथी मौजूद था. जिसकी जानकारी न तो ग्रामीणों को थी न ही वनकर्मियों को. जंगल किनारे की बस्ती में निवासरत कलकली बाई सुबह अपने खेत में धान काटने गई थी. धान की फसल काटकर शाम करीब 5.30 बजे वह घर लौट रही थी. कलकली कोरवापारा स्कूल के पास पहुंची थी कि उसका सामना बस्ती में घूम रहे अकेले हाथी से हो गया.
सूंड से पटका और कुचल दिया: महिला कुछ समझ पाती इसके पहले ही हाथी ने उसे अपने सूंड़ में लपेटकर पटक दिया और पैरों से कुचल दिया. हाथी के कुचलने से महिला का पेट फट गया और उसकी अंतड़ियां बाहर निकल गई. हाथी के हमले में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मौत देकर जंगल चला गया हाथी: महिला को मौत के घाट उतारने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया. बस्ती के बीच हाथी के हमले में महिला की मौत होने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित ग्रामीण वनकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने रेंजर सहित अन्य वनकर्मियों को मोबाइल से सूचना दी.
ग्रामीण आक्रोशित: रेंजर द्वारा ग्रामीणों का फोन रिसीव नहीं करने से ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों की सूचना पर जंगल में मौजूद वनकर्मी आनन फानन में अपने दोपहिया वाहन से पहुंचे. मौजूद ग्रामीण वनकर्मियों को देखते ही भड़क गए और लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर खरी खोटी सुनाने लगे. वनकर्मी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करते रहे. घटनास्थल से देर शाम महिला का शव बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार को मृतिका का पीएम कराया जाएगा.