सरगुजा: शुक्रवार सुबह की शुरुआत तेज धूप हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में आसमान में बादल छाने लगे और फिर बारिश हुई. वहीं तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ और फसलों के नुकसान का अनुमान भी लगाया जा रहा है.अंबिकापुर की बात की जाए, तो शाम 5:30 बजे तक 12.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कारण
मौसम वैज्ञानिक अक्षयमोहन भट्ट ने बताया की उत्तरी भारत में सक्रिय पश्चिमी विच्छोभ, मध्य और पश्चिम भारत की हवा में उत्पन्न चक्रवात के कारण छत्तीसगढ़ का मौसम प्रभावित हुआ है. इन दोनों मौसमी घटनाओं के कारण छत्तीसगढ़ की ओर से नमी आ रही है, जो सुबह की तेज धूप के बाद वाष्पित होकर ऊपर उठी और ऊपर में पहले से निर्मित ठंढी हवा के क्षेत्र के ऊपर चली गई जो तेजी से ठंड होकर दोपहर होते होते बादल और ओले का रूप ले ली. इस कारण अम्बिकापुर शहर सहित पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ में तेज हवा, मेघ गर्जन के साथ ओले गिरे.